सरगना सलाउद्दीन के खिलाफ सिधी कार्यवाही की मांग की

dargaah deevanअजमेर। कश्मीर में सक्रिय विभिन्न आतंकी संगठनों के साझा मंच यूनाईटेड जेहाद कौंसिल के चेयरमैन सैय्यद सलाहुद्दीन ने जम्मू कश्मीर में तालिबान की घुसपैठ का परोक्ष संकेत और श्री अमरनाथ यात्रा को हिजबुल मुजाहिदीन द्वारा हमला कर नुकसान पहुंचाने के शुक्रवार को दिये ब्यान पर केन्द्र सरकार से इस आतंकी संगठन और इसके कथित सरगना सलाउद्दीन के खिलाफ सिधी कार्यवाही की मांग की है।
दरगाह दीवान ने पाकिस्तान में करीब 50 मुस्लिम उलेमाओं द्वारा संयुक्त रूप से जारी फतवा में आतंकी संगठन तहरीक.ए.तालिबान को इस्लाम से निष्कासित करने के फरमान का स्वागत किया है। पाक में इस संगठन को पाकिस्तानी तालिबान के नाम से भी जाना जाता है। उन्होने कहा कि किसी की हत्या करना सबसे बड़ा अपराध है और इसे न तो माफ किया जा सकता है और न ही जायज ठहराया जा सकता है। उन्होने कहा कि मंदिरों मस्जिदों मजारों अस्पतालों कब्रिस्तानों शिक्षण संस्थानों सुरक्षा बलों व बाजारों पर हमला करना जिहाद नहीं आतंकवाद है। उन्होने आतंकी हमलों को हराम करार देते हुए कहा कि बेगुनाहोें की हत्या करना घृणित काम है।

error: Content is protected !!