रावत की यूरोलोजी विभाग की अव्यवस्थाओं को ठीक करने की मांग

Rasa Singh Rawat 29.5.12अजमेर। भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिह रावत ने आज जे एल एन चिकित्सालय के अधीक्षक डा आर के चौधरी से बात कर यूरोलोजी विभाग में व्याप्त अव्यवस्थाओ को शीघ्र ही ठीक करने की मांग करी। इससे पहले रावत ने यूरोलोजी विभाग में जाकर वहा पर व्याप्त र्दुदषा का अवलोकन किया रावत ने बताया कि एक और तो सरकार राज्य में बेहतर चिकित्सा व निषुल्क दवा वितरण का बखान कर रही है इसके विपरीत यूरोलोजी विभाग में दवा वितरण का काउन्टर नही होने से मरीजो को जेएलएन जाकर वहा के दवा काउन्टर पर घन्टो लाइन में खडा होना पडता है जिससे उन्हे भारी परेषानी उठानी पड रही है। साथ ही यूरोलोजी विभाग में अक्सर बिजली नही होने से आपरेषन तक टार्च की राषनी में करने पड रहे है , विभाग में भर्ती रोगियो के लिये समुचित मात्रा में पलंग उपलब्ध नही होने से उन्हे जमीन पर ही लेटाया जा रहा है। जेएलएन की पीबीएक्स फोन व्यवस्था भी खराब होने से तथा स्टाफ की भारी कमी का खामियाजा भी मरीज भुगत रहे हैै। रावत ने इन सभी समस्याओ से चिकित्सालय अधीक्षक को अवगत कराते हुए जल्द ही निराकरण की मांग की है।

-अरविन्द यादव,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता
9414252930
error: Content is protected !!