कटसूरा में बस नहीं रोकने पर छात्रों ने लगाया जाम

कटसूरा में बस नहीं रोकने पर रोडवेज कर्मचारियों से विवाद करते ग्रामीण।
कटसूरा में बस नहीं रोकने पर रोडवेज कर्मचारियों से विवाद करते ग्रामीण।

 

बस की छत पर लगाया गया ग्रीस।
बस की छत पर लगाया गया ग्रीस।

-मनोज सारस्वत- अराई। प्रतिदिन रोडवेज से विद्यालय पडने के लिए आने वाले छात्रों को बस ड्राईवर द्वारा बस में नहीं बैठाने की बात को लेकर सोमवार सुबह ग्रामीणों एवं बस स्टाफ के बीच विवाद हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों एवं बच्चों ने अरांई किशनगढ मार्ग को पत्थर एवं कांटो से बन्द कर यातायात को बाधित कर दिया। वहीं अरांई थानाधिकारी रूपाराम चौधरी ने मोके पर पंहुच कर ग्रामीणों एवं बस स्टाफ के बीच समझोता कराया तथा मार्ग को खुलवाया। ग्रमाीणों की मांग पर रोडवेज विभाग ने मंगलवार से अरांई कटसुरा के लिए अतिरिक्त बस लगाने का आश्वासन दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनगढ से कटसूरा होते हुए अरांई आने वाली पहली रोडवेज में उेली अपडाऊन करने वाले कर्मचारी एवं अरांई की निजी एवं सरकारी विद्यालय में अध्यन करने वाले करीब डेढ सो छात्र आते है। सोमवार को रोडवेज बस चालक ने कटसूरा में बस को बस स्टाप पर नहीं रोका। वहीं बस स्टेण्ड पर इंतजार कर रहे कुछ स्कूली बच्चे बस के घीमा होने के कारण बस के पीछे लटक गये। परन्तु बस चालक द्वारा बस की छत पर चढऩे के लिए बनी सीढियों पर ग्रीस लगा रखा था इसलिए बच्चे फिसल कर वापस गिर गये। उक्त घटना को बस स्टेण्ड पर मोजूद ग्रामीणों ने देखा तो वे आक्रोशित हो गये। ग्रामीणों ने बस को रूकवा कर चालक एवं परिचालक को बस नहीं रोकने एवं ग्रीस लगाने की बात पर नाराजगी जाहिर करते हुये जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरंपच पति रामेश्वर बटेसर, रामराज घासल, पप्पू पोरवाल, ओमप्रकाश कचौलिया आदि ग्रामीणो, बच्चों एवं बस स्टाप के साथ वार्ता कर समझोता करवाया। अरंाई रोडवेज विभाग के अधिकारी रूपचन्द शर्मा ने ग्रामीणों को नई रोडवेज जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने मार्ग का खोला।
इनका कहना :– मार्ग क्षतिग्रस्त होनें के कारण हादसा होनें की आशंका से छत पर ग्रीस लगाया गया है ताकि यात्री बस के उपर ना बैठे। यात्रियों के लिए बस प्रतिदिन बस स्टैण्ड पर रोकी जाती है।
-अमित मित्तल परिचालक अजयमेरू डिपो।

error: Content is protected !!