मदस विवि में सेवास्तम्भ का आन्दोलन 69वें दिन भी जारी

bbbअजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यलाय के कुलपति द्वारा बार बार रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. के सम्बंध में किये गये विष्वासघात के खिलाफ दिनांक 24.07.13 से जारी क्रमिक धरना आज दिनांक 30.09.13 रविवार को 69वे दिन भी जारी रहा । आज धरने पर श्री रामधन मीणा व श्री के.एल.मीणा बैठे।
आज महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल एवं अन्य कर्मचारियों का प्रतिनिधि मण्डल (जिसमे श्री भूपसिंह मीणा, श्री नीरज पवंार श्री चम्पालाल पीडियार, श्री प्रमोद प्रचौरी, श्री संजय शर्मा, श्री डी.डी. अग्रवाल, श्री आर.पी. सिंह, श्री चिरंजीलाल कीर, श्री मदन लाल मीणा, श्री परमानन्द बरूणा आदि शामिल थे) ने कुलपति प्रो. के.के. शर्मा व कुलसचिव श्री राजेष कुमार शर्मा से वार्ता की वार्तानुसार कुलपति व कुलसचिव ने 1997-98 से 2012-13 तक की रिव्यू व रेगूलर डी.पी.सी के आदेष एक साथ दिनांक 04.10.13 तक प्रकाषित करने पर सहमति प्रदान की जिसपर सभी कर्मचारियों द्वारा रजामंदी दी गई, कुलपति महोदय द्वारा का यह कहना था कि किसी प्रकार का विवाद न हो इस कारण एक साथ ही समस्त डी.पी.सी. के आदेष जारी किये जायेगें जिससे किसी भी प्रकार के विवाद से बचा जा सके । महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा कुलपति महोदय के बात का विष्वास जताते हुये कहा गया कि यदि दिनांक 04.10.13 तक डी.पी.सी. के आदेष जारी नही किये जाते है। तो दिनांक 07.10.13 से आमरण अनसन किया जावेगा जिसके समस्त जिम्मेदार विष्वविद्यालय प्रषासन की होगी

error: Content is protected !!