बाज नहीं आये भारी वाहन चालक, पुलिस ने निकाली हवा

घण्टाघर के पास बेतरतीब रूप से खड़े वाहन की हवा निकालते होमगार्ड के जवान
घण्टाघर के पास बेतरतीब रूप से खड़े वाहन की हवा निकालते होमगार्ड के जवान

केकड़ी। शहर में धनतेरस व दिपावली पर्व को देखते हुए जहां केकड़ी पुलिस द्वारा शहर के बाजारों में जाम की स्थिति ना बनें इसलिये भारी वाहनों का प्रवेश बंद करने का निर्णय लिया हैं तो वहीं वाहन चालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। वाहनचालक धड्डल्ले से अपने वाहनों को बाजार में घुसाते हुए गुरूवार को भी दिखाई दिये। हालांकि पुलिस भी अब स2तीभरा रूख अपनाने के पूरे मूड में दिखाई दे रही हैं। गुरूवार को जो वाहनचालक अपने भारीवाहनों को बाजार में ले घुसे और बेतरतीब तरीके से उन्हे पार्क किया उनकी हवा पुलिस द्वारा तैनात होमगार्ड के जवानों ने निकाल दी।
गौरतलब हैं कि धनतेरस व दिपावली पर्व को लेकर बुधवार को ही उपखण्ड व पुलिस प्रशासन ने शहर के व्यापारियों के साथ एक बैठक कर निर्णय लिया कि दिपावली त्योहार तक शहर में भारी वाहनों की एंट्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दी जाये। जिसके तहत तय किया गया कि प्रात: ग्यारह बजे से सांय सात बजे तक बाजार में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से निषेध होगा। इसी के तहत गुरूवार से ही ट्रेफिक पुलिस व होमगार्ड के जवानों को शहर के बाजार में अनेकों स्थानों पर तैनात किया गया हैं।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!