आचार संहिता का उल्लघन,प्रषासन का नही ध्यान!

30 october 3 poto caption kekriकेकडी! विधानसभा चुनावो को देखते हुए राज्य मे आचार संहिता लागु हुए करीब महिना भर होने वाला लेकिन प्रषासन की षिथिलता के चलते नगर मे आज भी खुलेआम आचार संहिता का उल्लघन हो रहा है!भारतीय युवा षक्ति पार्टी के पेंट कलर से दीवारो पर लिखे नारे आज भी आचार संहिता का खुला उल्लघन करते नजर आये है!लोगो ने बताया की आचार संहिता लागु होने के बाद भी नगर मे कई जगह दीवारो पर कलर से लिखे नारे आज भी नजर आ रहे है!कस्बे के कादेडा रोड पर चुंगी नाके पर,टोडा रोड,सावर रोड पर कुॅए के पास,कादेडा पर स्थित पेषाब घर पर एक पार्टी के नारे लिखे हुए है जो खुले आम आचार संहिता का उल्लघन कर रहे है! आचार संहिता लगे करीब एक माह होने वाला है लेकिन प्रषासनिक लापरवाही के कारण नगर मे दीवारो पर लिखे नारे अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे है!

दीपावली पर मिठाई की मिठास रहेगी फीकी

केकडी!दीपावली पर्व पर इस बार लोगो के लिए मिठाई की मिठास फीकी रहेगी!बढती मंहगाई के कारण लोगो के लिए मिठाई की मिठास इस बार फीकी रहेगी!इस त्यौहारी सीजन मे पिछले साल के मुकाबले इस बार कच्चे सामान मे बढोतरी होने के कारण मिठाईयो के दामो मे 20 फीसदी तक बढोतरी हुई है!मिठाई के दामो मे बढोतरी के कारण इस बार लोगो की जेब पर अतिरिक्त भार पडेगा!इस बारे मे मिठाई विक्रेताओ का कहना है की दुध,दही,घी,मैदा,सुजी के दामो मे बढोतरी के कारण मिठाईयो के दाम बढ गये!हलवाई महावीर प्रजापत ने बताया की मंहगाई के कारण दुध और छैने से निर्मित मिठाईयो के दामो मे 30 फीसदी तक बढोतरी हो चुकी है!वही देषी घी के दामो मे जहॉ पहले 270 रुपये किलो था वही अब 315 रुपये किलो तक बढ चुके है जिससे देषी घी से निर्मित मिठाईयो के भाव 250-270 रुपये किलो तक पहुॅच गई है!इसे साथ ही काजु कतली जहॉ पिछले साल 400 रुपये किलो थी वही इस बार 450-500 रुपये किलो हो गई!वही बंगाली मिठाईयो के भाव भी मंहगाई के दौर मे बढ चुके है!किराणा व्यापारी ओमप्रकाष मुन्दडा ने बताया की पिछले साल मुगंफली स्वास्तिक तेल 1200 के लगभग था वही इस बार 1500 रुपये हो गया!चीनी मे लगभग कोई खास उतार चढाव देखने को नही मिला!वही लेबर भी मंहगी हो गई जिसका असर इस बार दीपावली पर देखने को नही मिला!

इम्मानुअल स्कुल ने जीता खिताब
केकडी!सनातन धर्म षारिरीक षिक्षक संस्थान के खेल मैदान मे स्व.लक्ष्मण सिंह राठौड की पुण्य तिथि पर कनकावती क्रिकेट अकादमी द्वारा इन्टर स्कुल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब इम्मानुअल मिषन स्कुल ने जीता!एकेडमी सचिव सुरेष मेवाडा ने बताया की फाइनल मैच इम्मानुअल मिषन व पायलेट विधालय के मध्य खेला गया जिसमे इम्मानुअल स्कुल ने 8 विकेट से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया!मैच मे मैन ऑफ द मैच हिंमाषु चौहान रहे,ओमप्रकाष को मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार दिया गया!समापन समारोह की अध्यक्षता डॉ.नरेन्द्र चौहान,मुख्य अतिथि रघुराज सिंह राठौड एवं विषिष्ठ अतिथि रतन सिंह व भगत सिंह राठौड उपस्थित थे!कार्यक्रम का संचालन राधेष्याम कुमावत ने किया!

जॉच षिविर आयोजित
प्रान्हेडा!चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग ,राजस्थान एडस कन्ट्रªोल एवं राज्य एडस सोसायटी की और से जिले मे एडस एवं एचआईवी ग्रसित मरीजो की जॉच के लिए चलाए जा रहे षिविर के तहत कस्बे मे षिविर आयोजित कर लोगो की जॉच की गई!इस दौरान षिविर मे 300 लोगो की जॉच की गई!

मतदाता जागरुकता रैली निकाली
प्रान्हेडा! कस्बे मे स्वीप कार्यक्रम के तहत आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली!इस दौरान महिलाओ को मतदान करने की षपथ दिलाई गई!कस्बे के अनेक मार्गो से रैली निकालकर मतदान करने का संदेष दिया!इस दौरान महिलाएॅ हाथ मे नारो से लिखी तख्तियॉ लेकर चल रही थी!इस अवसर पर आंगनवाडी कार्यकर्ता ऋतु कॅवर,गायत्री षर्मा,आषा देवी मौजुद थी!

error: Content is protected !!