माइक्रोमैक्स ने लांच किया सुपरफोन ए90

मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपनी सुपरफोन सीरीज के तहत ए100 और ए84 के बाद शुक्रवार को घरेलू बाजार में नया सुपरफोन ए90 लांच किया है। माइक्रोमैक्स के इस ड्युल सिम फोन में कंपनी ने कई दमदार फीचर्स दिए हैं।

माइक्रोमैक्स सुपरफोन ए90 एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.0 आइसक्रीम सेंडविच पर आधारित है। इस नए सुपरफोन की 4.3 इंच की सुपर एमलोइड डिस्पले है। एक गीगाहर्टज के डुअलकोर प्रोसेसर वाले नए सुपरफोन में 8 मेगापिक्सल का LED फ्लैश के साथ पावरफुल कैमरा है।

फ्लैश का फायदा यह है कि आप इससे कम रोशनी में भी बेहतर फोटो कैप्चर कर सकते हैं। इसके अलावा ए90 में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 512 MB रैम, माइक्रो SD कार्ड के साथ 32 GB तक की एक्सपेंडेबल मैमोरी, 3G, ब्लूटूथ 2.1 और 1600 mAh की दमदार बैटरी है। माइक्रोमैक्स ने अपने इस फोन की कीमत 12,999 रुपये रखी हैं।

error: Content is protected !!