बेरोजगारी दर में प्रदेश तीसरे स्थान पर

राजस्थान देश के उन अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है, जहां लोगों को रोजगार के सर्वाधिक अवसर मिल रहे है। सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में गुजरात और छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान का तीसरा स्थान है।

केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के चंडीगढ़ स्थित लेबर ब्यूरो की ओर से देशभर में ‘रोजगार एवं बेकारी पर किए गए दूसरे वार्षिक सर्वे 2011-12’ की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि देश के 81 हजार ग्रामीण एवं 47 हजार शहरी परिवारों पर किए गए इस सर्वे के मुताबिक राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में हजार लोगों में से 16 ही बेरोजगार हैं, जबकि शहर क्षेत्रों में यह संख्या 20 हैं। महिलाओं में यह संख्या क्रमश: 30 और 64 है। जाति के अनुसार देखते तो प्रति एक हजार में से एससी के 9, एसटी के 11 तथा ओबीसी के 13 लोग बेरोजगार हैं। जबकि सामान्य वर्ग में यह संख्या 35 है।

रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में बेरोजगारी दर राष्ट्रीय औसत से कम है। 2011-12 के दौरान राज्य में बेरोजगारी की दर 3.4 प्रतिशत थी, जबकि राष्ट्रीय औसत 3.8 प्रतिशत है।

error: Content is protected !!