छह शीर्ष कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 15,825 करोड़ रुपये घटा

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का कुल बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 15,825 करोड़ रुपये नीचे आया जिसमें सबसे अधिक झटका ओएनजीसी को लगा।

बीते सप्ताह, ओएनजीसी, आईटीसी, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और एनटीपीसी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई, जबकि दूसरी ओर आरआईएल, टीसीएस, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण घटा।

समीक्षाधीन सप्ताह में ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 7,571 करोड़ रुपये घटकर 2,27,319 करोड़ रुपये रह गया, जबकि कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 2,811 करोड़ रुपये घटकर 2,21,356 करोड़ रुपये रह गया।

इस दौरान आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में 1,807 करोड़ रुपये की कमी आई और उसका मार्केट कैप 2,22,843 करोड़ रुपये रह गया। वहीं एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 1,389 करोड़ रुपये घटकर 1,44,442 करोड़ रुपये रह गया।

समीक्षाधीन सप्ताह में एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 1,389 करोड़ रुपये घटकर 1,44,442 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,381 करोड़ रुपये घटकर 1,48,996 करोड़ रुपये रहा। इनके अलावा, एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 866 करोड़ रुपये घटकर 1,38,482 करोड़ रुपये रह गया।

इसके उलट, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,462 करोड़ रुपये बढ़कर 1,37,192 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 3,435 करोड़ रुपये बढ़कर 2,60,535 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह, आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 2,864 करोड़ रुपये बढ़कर 2,61,382 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 110 करोड़ रुपये बढ़कर 1,24,438 करोड़ रुपये पहुंच गया।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में आरआईएल पहले पायदान पर रही, जबकि दूसरे पायदान पर टीसीएस, तीसरे पर ओएनजीसी, चौथे पर आईटीसी, पांचवे पर कोल इंडिया, छठे पर एचडीएफसी बैंक, सातवें पर एसबीआई, आठवें पर एनटीपीसी, नौवें पर इन्फोसिस और दसवें पायदान पर आईसीआईसीआई बैंक रहा।

error: Content is protected !!