फिर लाल निशान में बंद हुए शेयर बाजार

मुम्बई। बुधवार को एक बार फिर बाजार में गिरावट का दौर दिखा। सेंसेक्स 74 अंकों की गिरावट के साथ 16844 पर तो निफ्टी 20 अंकों की गिरावट के साथ 5108 पर बंद हुआ।

बुधवार को एशिया के सभी बड़े बाजारों में गिरावट का रुझान रहा। इसका असर घरेलू बाजारों पर भी दिखा। हालांकि दोपहर में खुले यूरोपीय बाजारों से संकेत अच्छे थे। इसका कुछ फायदा मिला और निचले स्तरों से काफी सुधार दिखा, मगर बावजूद इसके सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में ही बंद हुए।

बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों ने बनाया। मगर एफएमसीजी, हेल्थकेयर और आईटी कंपनियों के शेयरों ने इस खराब बाजार में भी शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि दिग्गज शेयरों के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की हालत पस्त रही।

error: Content is protected !!