न टिकट, न पासपोर्ट, लड़का चला विदेश

एक ग्यारह वर्षीय बच्चा बिना पासपोर्ट के ही इंग्लैंड के मैनचेस्टर से रोम जाने वाली हवाई जहाज जेट-2 में सवार हो गया. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उस बच्चे के पास न तो हवाई टिकट था और न ही बोडिंग पास था.

ब्रिटिश सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और हवाई अड्डा के सुरक्षा से जुड़े कई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.

ग्यारह वर्षीय लड़का अपने परिवार की आड़ में मैनचेस्टर हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर मंगलवार की दोपहर पहुंच गया. उस लड़के के बारे में कहा जाता है कि उसे हवाई यात्रा करने की धुन सवार थी.

इतना ही नहीं, वह बच्चा हवाई जहाज में भी सवार हो गया. उनके पास टिकट न होने की जानकारी तब मिली जब जहाज में मौजूद यात्रियों को उनके हाव-भाव को देखकर शक हुआ.

मैनचेस्टर हवाई अड्डे के प्रवक्ता का कहना है कि एयरलाईन के कई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. इंगलैंड के परिवहन सचिव ने इस घटना को ‘वाकई चिंतित करनेवाला’ बताया है.

‘हुई थी चूक’

हवाई अड्डा के प्रवक्ता का कहना है, “यह तो स्पष्ट हो गया है कि कागजात की जांच न तो सुरक्षा जांच करते समय की गई थी और न ही जहाज पर चढ़ते समय.”

हालांकि हवाई अड्डा के प्रवक्ता का कहना था, “उस लड़के की सुरक्षा की ठीक से जांच की गई थी इसलिए यह न माना जाय कि जहाज में सवार यात्रियों की सुरक्षा की कहीं से भी अनदेखी की गई थी.”

परिवहन सचिव जस्टिन ग्रीनिंग का कहना था, “मैं सुरक्षा में हुए किसी भी चूक को काफी गंभीरता से लेता हूं. इसलिए हम मैनचेस्टर हवाई अड्डे की सुरक्षा की फिर से जांच कर रहे हैं. हम यह भी जांच कर रहे हैं कि आखिर यह चूक कहां और कैसे हुई.?”

बच्चे को उनके माता-पिता के हवाले कर दिया गया है.

 

error: Content is protected !!