गिरावट पर शेयर बाजार

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई गिरावट के चलते भारतीय बाजार भी गिरकर खुले। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय बाजार तकरीबन 0.50 फीसदी नीचे आ गए। बीएसई सेंसेक्स 60 अंकों की गिरावट के साथ 19,691 पर खुला। वहीं एनएसई निफ्टी 25.50 अंक नीचे 5,961.50 पर ओपन हुआ।

बीएचईएल, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, आईटीसी, हिंडाल्को, हीरो मोटोकॉर्प, जेपी एसोसिएट्स, अंबुजा सीमेंट्स, बैंक ऑफ बड़ौदा और सेसा गोवा जैसे शेयरों में 1-2.5 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि सन फार्मा, गेल, मारुति सुजुकी, टाटा पावर और ओएनजीसी जैसे दिग्गज शेयरों में 2.6-0.1 फीसदी तक मजबूती दर्ज की गई है।

error: Content is protected !!