शेयर बाजार बिकवाली के दबाव में

शुरुआती बढ़त गंवाते हुए सेंसेक्स 34 अंक लुढ़क गया है। कैपिटल गुड्स, रियल्टी, पीएसयू और टेक सेक्टर में‌ बिकवाली के कारण बाजार दबाव में है। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 34.11 अंक लुढ़ककर 16,811.34 अंक के स्तर पर मौजूद है। वहीं, एनएसई 11.30 अंक गिरकर 5098.30 अंक पर मौजूद है।

इससे पहले गुरुवार को बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले। सुबह करीब नौ बजे सेंसेक्स 33.67 अंक बढ़त के साथ 16879.72 कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 19.15 अंक चढ़कर 5128.75 पर कारोबार कर रहा था। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 56.02 के स्तर पर खुला है। हालांकि रुपया अब भी 56 के ऊपर बना हुआ है। रुपया आज करीब 14 पैसे की मजबूती के साथ खुला है। बुधवार के कारोबारी सत्र में रुपया 56.16 के स्तर पर बंद हुआ था।

error: Content is protected !!