शुरुआती कारोबार में 100 अंक लुढ़का सेंसेक्स

sensexमुंबई। विश्व बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्यादा गिर गया। रुपये में कमजोरी से भी घरेलू बाजार पर दबाव बढ़ा है।

30 शेयरों पर आधारित बंबई स्टॉक एक्सचेंज [बीएसई] का सेंसेक्स 2.38 अंक की तेजी के साथ 18,920.90 पर और 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी 15.00 अंक की गिरावट के साथ 5,704.70 पर खुला।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 10 बजकर 40 मिनट पर 0.61 फीसद यानि 115.79 अंकों की गिरावट के साथ 18,802.73 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं मिडकैप 1.21 फीसद यानि 76.27 अंक की गिरावट के साथ 6,244.68, स्मॉलकैप 1.54 फीसद यानि 95.69 अंक की गिरावट के साथ 6,099.63, बीएसई-100 0.72 फीसद यानि 41.12 अंक की गिरावट के साथ 5,699.92 और बीएसई-500 0.81 फीसद यानि 58.27 अंकों की गिरावट के साथ 7,130.28 के स्तर पर पहुंच गया। इसी दौरान निफ्टी भी 37.95 अंक गिरकर 5,681.75 के स्तर पर पहुंच गया।

उधर, सप्ताह के पहले ही दिन एशियाई बाजारों की मिलीजुली शुरुआत हुई है। जापान के निक्कई में जोरदार तेजी देखी जा रही है। निक्कई 0.6 फीसद की तेजी के साथ 11,682 के स्तर पर और हेंगसेंग 1 फीसदी की गिरावट के साथ 22,625 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

ताईवान वेटेड 1.1 फीसद की गिरावट के साथ 7,876 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा शांघाई कंपोजिट में भी 3 फीसद की गिरावट है। उधर, अमेरिकी बाजार हल्के मजबूत रुझान के साथ बंद हुए। डाऊ जोंस 0.2 फीसद चढ़कर 14,090 के स्तर पर और एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.2 फीसद की तेजी के साथ 1,518 के स्तर पर बंद हुआ।

error: Content is protected !!