एचडीएफसी के मुनाफे में उछाल

मुंबई। ब्याज आय में बढ़ोतरी के चलते निजी क्षेत्र की दिग्गज वित्तीय कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 25 फीसद बढ़कर 1,275.86 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का यह लाभ 1,020.06 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान आय भी बढ़कर 11,656.50 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 7,268.79 करोड़ रुपये रही थी।

इन नतीजों में एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ, एचडीएफसी अर्गो जनरल इंश्योरेंस, एचडीएफसी वेंचर कैपिटल और गृह फाइनेंस लिमिटेड के परिणाम शामिल हैं। एकल आधार पर एचडीएफसी का शुद्ध लाभ 18.6 फीसद बढ़कर 1,002 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 844.53 करोड़ रुपये रहा था।

आइजीएल का लाभ बढ़ा

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आइजीएल) का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में छह फीसद बढ़कर 85.05 करोड़ रुपये हो गया। बिक्री बढ़ने से कंपनी के लाभ में यह वृद्धि हुई। वाहनों और घरों में प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की आपूर्ति करने वाली इस कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 80.07 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 41 फीसद बढ़कर 841.35 करोड़ रुपये हो गई।

यूनाइटेड स्प्रिट का लाभ बढ़ा

विजय माल्या के नेतृत्व वाली शराब कंपनी यूनाइटेड स्प्रिट का शुद्ध लाभ 5.25 फीसद बढ़कर 144.95 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का यह लाभ 137.71 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के प्रमुख बाजारों तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में कंपनी की बिक्री सबसे ज्यादा बढ़ी है। जून तिमाही में बिक्री बढ़कर 2,057.29 करोड़ रुपये हो गई।

error: Content is protected !!