पंजाब व हरियाणा में मिलेगी ज्यादा बिजली

पंजाब और हरियाणा में इंडस्ट्रीज को आज से राहत मिलने वाली है। पंजाब में इंडस्ट्रीज को अब सप्ताह के छह दिन बिजली मिलेगी। फिलहाल बिजली संकट के चलते पंजाब में इंडस्ट्रीज को सप्ताह में मात्र तीन ही दिन बिजली मिलती है। उधर, हरियाणा में इंडस्ट्रीज को अब 18 घंटे बिजली मिलेगी। एक मेगावाट से ज्यादा लोड वाली इंडस्ट्रीज की भी बिजली बहाल कर दी गई है।

पंजाब पावरकॉम के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक केडी चौधरी ने बताया कि शनिवार से इंडस्ट्रीज को सप्ताह में छह दिन बिजली मिलेगी। हर रोज सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक यानी 11 घंटे बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब को उत्तरी ग्रिड से बिजली ओवरड्रा नहीं करने दिया जा रहा है, इसलिए जितनी बिजली उपलब्ध है, उसमें से कृषि नलकूपों को शनिवार से छह घंटे बिजली दी जाएगी। ग्रामीण घरेलू बिजली 16 से 17 घंटे दी जाएगी जबकि शहरों में भी 17-18 घंटे बिजली दी जाएगी। बरसात न होने से कृषि नलकूपों को बिजली देना जरूरी हो गया है।

उधर, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार से इंडस्ट्री को 18 घंटे, ग्रामीण घरेलू 10 घंटे, शहरी सप्लाई 20 घंटे और कृषि नलकूपों को आठ घंटे बिजली मिलेगी।

error: Content is protected !!