बालकृष्ण की जान को किससे खतरा?

फर्जी पासपोर्ट मामले में जेल में बंद पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण की जान को क्या वास्तव में खतरा है? क्या बाबा रामदेव के आरोपों में कोई सच्चाई है? खतरा किससे है, जो रामदेव के दुश्मन हैं उनसे या फिर परदे के पीछे कोई और है। ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब के लिए हरिद्वार पुलिस बेचैन है। पूरे प्रकरण पर खुफिया जांच बैठा दी गई है।

आचार्य बालकृष्ण को सीबीआई की टीम ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। वह इन दिनों देहरादून की सुद्धोवाला जेल में बंद हैं। हाल ही में बाबा रामदेव ने आशंका जताई थी कि आचार्य बालकृष्ण की जेल में हत्या करवाई जा सकती है। उनका आरोप था कि केंद्र और प्रदेश सरकार ऐसा करा सकती है। पुलिस आचार्य के आरोपों को लेकर सामान्य जांच-पड़ताल में जुटी हुई थी लेकिन कुछ संतों ने स्थानीय और प्रदेश स्तर पर पुलिस अधिकारियों से संपर्क करके पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का सुझाव दिया है।

पतंजलि योगपीठ में इन दिनों बाबा रामदेव के अगस्त को होने वाले आंदोलन की तैयारियां चल रही हैं। सभी आशंकाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की कई बिंदुओं पर पड़ताल कराई जा रही है। कई संतों ने इस मामले को लेकर अलग-अलग बात बताई हैं। सभी की तस्दीक कराई जा रही है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस मसले पर सामने आने से बचते रहे।

– बाबा रामदेव द्वारा जो चिंता जताई गई है पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार को उसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। आचार्य बालकृष्ण की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए। उन्हें बाहर से कोई भी खाने की चीज नहीं दी जानी चाहिए।

error: Content is protected !!