भारती इंफ्राटेल का लाभ बढ़ा

-bharti-infratel-q4-net-up-over-34-pc-at-rs-287-crनई दिल्ली। भारती एयरटेल की टावर इकाई भारती इंफ्राटेल का शुद्ध लाभ बीती तिमाही में 34.25 फीसद बढ़कर 287.3 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 214 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 11.26 फीसद बढ़कर 2,673.6 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी के वाइस चेयरमैन और एमडी अखिल गुप्ता ने कहा कि ऑपरेटरों के कारोबार में नरमी के बावजूद परिणाम काफी सकारात्मक रहा है। कंपनी उद्योग में सबसे तेजी से विकास कर रही इकाई के रूप में उभरी है। वित्त वर्ष 2012-13 में कंपनी की आय 8.67 फीसद बढ़कर 10,272 करोड़ रुपये हो गई।

डाबर की कमाई बढ़ी

डाबर इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ 17.61 फीसद बढ़कर 200.55 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 170.51 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी की बिक्री बढ़कर 1,531.09 करोड़ रुपये हो गई।

स्विस बैंक को भारी मुनाफा

जेनेवा। स्विटजरलैंड के केंद्रीय बैंक स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) ने इस साल की पहली तिमाही में 11.95 अरब डॉलर (करीब 645 अरब रुपये) के मुनाफे का एलान किया है। एसएनबी के पास 1,040 टन सोने का बड़ा भंडार भी है।

error: Content is protected !!