सोना कारोबार पर पाबंदी

goldनई दिल्ली। टैक्स छूट के दुरुपयोग को देखते हुए सरकार ने विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) में सोने के कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया है। एसईजेड को सोने के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति थी। वाणिज्य मंत्रालय को ऐसी शिकायतें मिली थीं कि इस शुल्क मुक्त सोने को एसईजेड की कई यूनिटें घरेलू बाजार में बेच रही हैं।

कैबिनेट की बैठक आज

एफडीआइ और उर्वरक समेत कई मसलों पर बुधवार को कैबिनेट की बैठक में फैसला हो सकता है। मंत्रिमंडल फास्फोरस और पोटाश वाली खादों पर सब्सिडी की राशि तय कर सकता है। इसके अलावा दो नए बंदरगाहों की स्थापना को भी इजाजत मिल सकती है। मंत्रिमंडल की आर्थिक समिति (सीसीईए) आइकिया के एफडीआइ प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है।

गैस पर ईजीओएम की बैठक

मंत्रियों का अधिकारप्राप्त समूह (ईजीओएम) सात मई को अपनी बैठक में प्राकृतिक गैस कीमत बढ़ाकर दोगुना करने पर विचार कर सकता है। रक्षा मंत्री एके एंटनी इस ईजीओएम के अध्यक्ष हैं। रंगराजन समिति ने गैस की कीमत बढ़ाने का सुझाव दिया है। गैस महंगी हुई तो बिजली दरें ढाई फीसद और उर्वरक सब्सिडी 13 प्रतिशत बढ़ जाएगी।

error: Content is protected !!