आइडीएफसी के लाभ में तेज उछाल

new chairman Rajiv Lal,मुंबई। इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र को कर्ज उपलब्ध कराने वाली कंपनी आइडीएफसी का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 37 फीसद बढ़कर 423 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 308 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

दिग्गज बैंकर दीपक पारेख ने इस कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह अब कंपनी के मौजूदा एमडी और सीईओ राजीव लाल लेंगे। विक्रम लिमये को कंपनी को नया एमडी और सीईओ बनाया जाएगा। पारेख फिलहाल कंपनी की सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बने रहेंगे। बीते वित्त वर्ष 2012-13 में कंपनी की शुद्ध ब्याज आय 10 फीसद बढ़कर 643 करोड़ रुपये हो गई। वहीं गैर ब्याज आय 171 फीसद बढ़कर 363 करोड़ रुपये हो गई। बीते साल कंपनी का ब्याज मार्जिन 4.3 फीसद से घटकर 4.1 फीसद रह गया। कंपनी के कुल फंसे कर्ज 0.30 फीसद से घटकर 0.15 फीसद रह गए।

न्यू इंडिया का लाभ चौगुना

देश की सबसे बड़ी जनरल बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष में चार गुना बढ़कर 843.66 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2011-12 में कंपनी को 179.21 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। वित्त वर्ष 2012-13 में कंपनी का ग्लोबल प्रीमियम संग्रह 18 फीसद बढ़कर 12,505 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह प्रीमियम संग्रह 10,000 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के चेयरमैन और एमडी जी श्रीनिवासन ने कहा कि कंपनी ने सभी सेगमेंट में खासी बढ़ोतरी दर्ज की है।

जीएसके की कमाई बढ़ी

ग्लैक्सोस्मिथ क्लाइन कंज्यूमर हेल्थकेयर लिमिटेड का शुद्ध लाभ बीती तिमाही में 19 फीसद बढ़कर 156 करोड़ रुपये हो गया। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री भी 16 फीसद बढ़कर 940 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी के एमडी जुबैर अहमद ने कहा कि इनोवेशन, वितरण और लागत खर्च पर नियंत्रण के चलते कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी हॉर्लिक्स, बूस्ट, ईनो, क्रोसिन, आयोडेक्स और सेंसोडाइन जैसे उत्पादों की बिक्री करती है।

error: Content is protected !!