ओएनजीसी को झटका

Oil and Natural Gas Corp's, ONGC, ConocoPhillipsनई दिल्ली। ओएनजीसी की कजाकिस्तान तेल फील्ड में अमेरिकी कंपनी कोनोकोफिलिप्स की हिस्सेदारी खरीदने की योजना खटाई में पड़ सकती है। हिस्सा खरीदने के लिए दोनों कंपनियों में हुए पांच अरब डॉलर के सौदे को कजाकिस्तान सरकार की मंजूरी नहीं मिल पाई है। कजाकिस्तान अब देश की कषागन तेल फील्ड में कोनोकोफिलिप्स की 8.4 फीसद हिस्सेदारी खरीदने के लिए अपने अधिकार का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है।

हवाई यातायात बढ़ा

फरवरी में हवाई यात्रियों की संख्या में खासी गिरावट के बाद मार्च में इसमें बढ़ोतरी दर्ज हुई है। पिछले साल के समान माह के मुकाबले इस साल मार्च में यात्रियों की संख्या सात फीसद बढ़ी है। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कहा कि घरेलू एयरलाइनों के किराये में कमी के चलते यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। फरवरी में यात्रियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 9.1 फासद घटी थी।

आइएलएंडएफएस का लाभ घटा

निजी इक्विटी फर्म आइएलएंडएफएस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स का शुद्ध लाभ बीती तिमाही में 22 फीसद घटकर 13.16 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 16.96 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

error: Content is protected !!