मदर डेयरी का दूध 3 रु. महंगा

mother-dairy-milk-will-be-costlierनई दिल्ली। हाल ही में दिल्ली एनसीआर में अमूल दूध ने कीमतों में बढ़ोतरी करके लोगों की नींद उड़ा दी थी, अब मदर डेयरी भी उसी राह पर चलकर दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया। अब फुल क्रीम प्रीमियम और फुल क्रीम (पॉली पैक) पर तीन रुपये और टोंड, डबल टोंड व टोकन वाले मिल्क दो-दो रुपये महंगे हो गए।

अब मदर डेयरी का फुल क्रीम प्रीमियम दूध 43 रुपये, फुल क्रीम (पॉली पैक) 42 रुपये और टोंड मिल्क (पॉली पैक) 32 रुपये में मिलेगा। वहीं, टोकन वाला दूध 30 रुपये और डबल टोंड मिल्क 28 रुपये में मिलेगा। स्कीम्ड और स्टैंडर्ड मिल्क के दाम में कोई इजाफा नहीं किया गया है।

स्कीम्ड मिल्क 22 रुपये और स्टैंडर्ड मिल्क 33 रुपये प्रति लीटर ही मिलेगा। इससे पहले सितंबर 2012 में मदर डेयरी ने दूध की कीमतें बढ़ाई थीं।

error: Content is protected !!