विधायक देवनानी के नाम एक पत्र

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी

आज दिनांक 06 /06 /14 को अखबार में पड़ा की अजमेर के विधायक महोदय वासुदेव देवनानी जी ने आनासागर के चारो और पाथवे बनाने के लिए सर्वे किया ! और हो सकता है जल्द ही अजमेर वासियों को यह सौगात मिल जाये ? लेकिन मेरा सवाल विधायक महोदय से यह है की अजमेर की जनता को क्या चाहिए यह उन्होंने कभी जानने की कोशिश की ? जबकि विधायक महोदय को पता है की आनासागर के चारो और अवैध कॉलोनियां बनी हुई है ! जिनके विकास के लिए विधायक महोदय देवनानी जी ने अपने एम। एल। ए। फंड से राज्य सरकार का हजारो करोड़ों रूपये का नुक्सान किया और लोगो को अवैध निर्माण के लिए इस तरह कार्य करा कर प्रोत्साहित भी किया ! कॉलोनियों में विधायक महोदय ने अपने फंड से कई कार्य कराये जिससे अजमेर का सौंदर्य खराब हुआ और न ही कोई भी कॉलोनी व्यवस्थित व् वर्ल्ड लेबल की बन पायी ! आनासागर के चारो और जिसकी जहाँ और जैसी मर्ज़ी हुई निर्माण कर दिये गए ! विधायक महोदय ने पिछले दस सालों में भी कुछ ऐसा नहीं किया जिससे अजमेर का नाम रोशन हो सके ? जबकि आनासागर के किनारे बसी कई कॉलोनीया डूब क्षेत्र में आती हैं और इस वर्ष होने वाली बारिश से कितने घरों में पानी भरेगा और कितनी ही बस्तियों पानी में डूब जाएँगी ! शायद इसका अंदाज़ा विधायक जी नहीं लगा प् रहे ! आनासागर के पास बनी कॉलोनियों में गंदे पानी की निकासी के लिए कोई नाला नहीं बचा जहाँ पर अवैध निर्माण नालों के ऊपर नहीं किया गया हो या नाले ही गायब कर दिए गए हो यह सब विधायक महोदय पिछले 10 सालों से देख रहे हैं लेकिन चुप्पी साधे हुए है ! अजमेर की जनता का दुर्भाग्य रहा की जो भी विधायक या सांसद अभी तक आये उन्होंने नए कामो को करने में रूचि दिखाई लेकिन पुराने पेंडिंग काम अजमेर के लिए किसी ने भी नहीं किया ! अजमेर की किसी समय में एक अच्छी कॉलोनी वैशाली नगर , सागर विहार का नाम हुआ करता था लेकिन सबसे ज्यादा यही क्षेत्र आज बारिश और गंदे पानी के भरने से परेशान है , जबकि यह क्षेत्र हमारे विधायक महोदय देवनानी जी के क्षेत्राअधिकार में ही आता है लेकिन विधयक महोदय ने पिछले दस सालों में भी यहाँ एक नाला नहीं बनवा पाये ! जो की यहाँ की जनता की सबसे बड़ी जरुरत है ! आज के 20 साल पहले जहाँ से नाला निकलता था अब वहां अवैध निर्माण हो गए जो पानी अभी जा रहा है वो किसी निजी व्यक्ति के प्लाट में से होकर जा रहा है ! जिस दिन यह नाला प्लाट मालिक ने बंद कर दिया उसदिन यहाँ के हाल और ज्यादा खराब हो जायेंगे ! में अपने बिद्याक महोदय का ध्यान इस पत्र के माध्यम से दिलाना चाहता हूँ ! सागर विहार के पीछे पड़े खाली जमीन पर जो नर्सरी बनायीं जा रही है उससे वैशाली नगर सेक्टर – १,२,३,व् सागर विहार ,गुलमोहर , वन विहार (मांगीलाल साहू का कुआ ! आदि क्षेत्र पानी में डूब जायेंगे अभी यह सारा गन्दा पानी यही इक्कठा होता है और यहीं से पानी को पम्प द्वारा लिफ्ट करके आनासागर में डाला जाता है ! यदि यहाँ पर नर्सरी बना दी जाती है तो यह जमीन का लेवल कॉलोनियों के लेवॅल से ऊपर हो जाएगा और पानी नहीं निकल सकेगा !
सुझाव :- 1 . फ़िलहाल बारिश को देखते हुए आनासागर का लेवल कम किया जाना चाहिए ! 2 वैशाली नगर में आनासागर की पाल पर लगे पम्प सेट बारिश से पहले तैयार किये जाने चाहिए जिनकी मात्रा बड़े पंप करीब पांच तैयार हो पिछले साल की तरह पंप अरेंज करने में दो दिन लगे गए जिसके कारण लोगोँ के घरों में 3 फिट पानी भर गया ! उम्मीद करता हूँ की हमारे विधायक महोदय अपना ध्यान इस और देंगे और पाथवे से पहले इन क्षेत्रों में नाले के निर्माण के लिए अपना ध्यान देंगे ! और अवैध निर्माणों को नालो पर से हटा कर नालो का निर्माण करेंगे !
देवेन्द्र सक्सेना
वैशाली नगर अजमेर
09251458848

error: Content is protected !!