पाक टीवी न्यूज चैनल जियो न्यूज निलंबित

GEO newsपाकिस्तान के प्रमुख टीवी न्यूज़ चैनल जियो न्यूज़ का लाइसेंस पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलारिटी अथॉरिटी (PEMRA) के द्वारा निलंबित कर दिया गया है. पेमरा ने जियो टीवी पर एक करोड़ रूपए का जुर्माना भी लगाया है. पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलारिटी अथॉरिटी के प्रवक्ता के अनुसार परवेज़ राठौर की अध्यक्षता में हुयी मीटिंग में ये निर्णय लिए गए. इस मीटिंग में पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलारिटी अथॉरिटी के सरकारी सदस्य शामिल हुए जिन्होंने जियो न्यूज़ के विरुद्ध रक्षा मंत्रालय की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए चैनल का लाइसेंस तुरंत प्रभाव से अगले पंद्रह दिनों के लिए निलंबित कर दिया. हालाँकि इस मीटिंग में पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलारिटी अथॉरिटी निजी स्वामित्वों के समूहों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा नहीं लिया.

जियो न्यूज़ की तरफ से जारी किये गए बयान में कहा गया है कि उन्हें इस निलंबन से जुड़े कोई सबूत नहीं दिखाए गए हैं न ही उन्हें पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलारिटी अथॉरिटी के सामने अपना पक्ष रखने दिया गया. पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलारिटी अथॉरिटी ने आगे बताया कि उसने पहले ही जियो न्यूज़ पर बंधन लगा रखे हैं जिसके अंतर्गत चैनल पाकिस्तान के 90 फ़ीसदी इलाकों में 45 दिन तक बंद रखने का आदेश था. इसके बाद चैनल ने माफ़ी मांग ली थी और २ करोड़ रूपए के नुकसान होने की बात कही थी.

error: Content is protected !!