भाजपा में फिर बढ़ेगी खींचतान

a bhadel-devnaniअजेमर: भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने मंत्रियों को निकाय चुनाव का जो दायित्व सौंपा है, उससे अजमेर भाजपा में आपसी खींचतान और बढ़ेगी। बुधवार को जारी निर्देशों में स्कूली शिक्षा के मंत्री वासुदेव देवनानी को कोटा तथा महिला एवं बालविकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल को अजमेर का जिम्मा दिया गया है। देवनानी और भदेल अजमेर शहर के ही विधायक हैं। दोनों के एक साथ मंत्री बनने से कार्यकर्ता पहले ही विभाजित था, लेकिन अब निकाय चुनाव में भदेल को अपने ही जिले में नियुक्त कर खींचतान को और बढ़ावा दिया गया है। अजमेर जिले में ब्यावर नगर परिषद और पुष्कर नगर पालिका के चुनाव होने हैं। ऐसी स्थिति में देवनानी के मुकाबले भदेल की राजनीति ज्यादा मजबूत होगी। जिले के कार्यकर्ताओं का जमघट भदेल के ईद-गिर्द ही होगा, जबकि देवनानी का अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र पुष्कर से जुड़ा हुआ है। मालूम हो कि भदेल अभी प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर भी बनी हुई हैं।
एस. पी. मित्तल

error: Content is protected !!