मंत्री आए पर कलेक्टर नहीं

aarushi a malik thumbराज्य सरकार के किसी समारोह में कोई कलेक्टर भाग ले या नहीं यह संबंधित कलेक्टर पर ही निर्भर करता है, लेकिन जब किसी सरकारी कार्यक्रम की जिम्मेदारी कलेक्टर पर ही हो और उसमें कलेक्टर न आए तो राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्रों में चर्चा तो होती ही है। अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में लगातार चार दिन तक अनुपस्थित रहने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अजमेर की जिला कलेक्टर आरूषि मलिक की एक महत्वपूर्ण मौके पर अनुपस्थिति भी चर्चा का विषय बन गई है। राज्य सरकार की पहल पर अजमेर में प्रथम अन्तर जिला सेवा बास्केट बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 नवम्बर को द संस्कृति स्कूल में हुआ। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता का दायित्व कलेक्टर मलिक को ही सौंपा गया। शुभारंभ के मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल और संभागीय आयुक्त धर्मेन्द्र भटनागर तो उपस्थित रहे, लेकिन कलेक्टर मलिक अनुपस्थित बताया जता है कि कलेक्टर को आवश्यश्क कार्य से जयपुर जाना पड़ा इसलिए समारोह में उपस्थित नहीं हुई। कलेक्टर की अचानक अनुपस्थिति पर दोनों मंत्रियों और संभागीय आयुक्त ने चुप्पी साध रखी।
(एस.पी.मित्तल)

error: Content is protected !!