आख़िरकार सी एम को पुष्कर आने से क्यो रोका जा रहा हे

अनिल पाराशर
अनिल पाराशर
13 जून को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुढा पुष्कर में 9करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यो का लोकापर्ण करने आ रही हे इस दौरान मुख्यमंत्री के हाथो से पुष्कर के जनप्रतिनिधि चाहते हे की सी एम के हाथो से पुष्कर तहसील भवन और सीवरेज प्लांट का लोकापर्ण भी करवा दे तथा हर किसी की भी इच्छा हे की सी एम पुष्कर आकर सरोवर की पूजा अर्चना करे लेकिन भाजपा के एक दिगज नेता नही चाहते की सी एम पुष्कर जाये इसलिए सी एम से बुढा पुष्कर से ही बटन दबाकर तहसील भवन और सीवरेज प्लांट का लोकार्पण करवाने की तेयारिया चल रही हे आख़िरकार सी ऍम को पुष्कर आने से क्यो रोका जा रहा हे ऐसा क्या डर सत्ता रहा हे इस भाजपा के दिग्गज नेता को की सी एम को पुष्कर आने से रोक रहे हे यह किसी की समझ में नही आ रहा हे स्थानीय भाजपा नेताओ ने जब सी एम के पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना करने की मांग की तो इस दिग्गज नेता यह कहकर चुप करवा दिया की मामले को तूल मत दो। हिन्दूत्व की बात करने वाली भाजपा आख़िरकार हिन्दुओ के सबसे बड़े पवित्र तीर्थ स्थल से क्यो मोह फेर रही हे जबकि हेलीपेड मात्र 2 किमी ही पुष्कर से दूर हे वही हमेशा पुष्कर से लगाव रखने वाली वसुंधरा राजे पुष्कर में ही आकर सरोवर की पूजा अर्चना नही करे तो यह पहला मामला होगा और वेसे भी सी एम बनने के बाद मुख्यमंत्री एक बार भी पुष्कर नही आई हालॉकि प्रशासन तो अपने स्तर पर तेयारिया कर रहा हे। लेकिन भाजपा के यह दिग्गज नेता बिलकुल नही चाहते की सी एम पुष्कर आये और इस दिग्गज नेता को भी पुष्कर से कोई सरोकार नही हे।जबकि यह हिन्दुओ का सबसे बड़ा तीर्थस्थल हे हजारो श्रदालु प्रतिदिन यंहा पर आस्था के साथ आते हे पर वर्तमान की हालात को देखकर लोगो की भावनाओ को काफी टेस् पहुंच रही हे ।और भाजपा के इस दिग्गज नेता की डर हे की कई विकास के रूपयो में कटौती होकर पुष्कर में नही लग जाये। और पुष्कर के लोग पुष्कर की हो रखी दुर्दशा को लेकर सी एम को ज्ञापन न दे देवे।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!