संगठन में स्थापित हुए कमल बाकोलिया

k bakoliya 1अजमेर नगर निगम के पूर्व मेयर कमल बाकोलिया लंबे इंतजार के बाद संगठन में स्थापित हो गए हैं। उन्हें प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग का संभाग प्रभारी बनाया गया है। हालांकि बाकोलिया की इच्छा थी कि मेयर पद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें शहर जिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाए और इसके लिए उन्होंने अपनी कोशिशों में कोई कमी भी नहीं रखी, मगर जातीय समीकरण के तहत वैश्य वर्ग के विजय जैन को अध्यक्ष बनाया गया। प्रदेश कांग्रेस में पहले से ही अनुसूचित जाति के अन्य दिग्गज स्थापित थे, ऐसे में उन्हें अनुसूचित जाति विभाग में एडजस्ट किया गया है। हालांकि यह कांग्रेस का अग्रिम संगठन है, मगर वे चाहें तो इस जिम्मेदारी के बहाने अपने पांव पसार सकते हैं और चुनावी राजनीति में फिर संभावना तलाश सकते हैं।
ज्ञातव्य है कि मेयर का चुनाव जीतने से पहले उनकी संगठन में कोई भूमिका नहीं रही और उपयुक्त उम्मीदवार होने के नाते उन्हें मौका मिला। एक बार मेयर पद पर रहने के बाद उनके लिए यह जरूरी था कि विपक्ष में रहते संगठन की कोई जिम्मेदारी लें और आगे सक्रिय राजनीति के लिए अपने आपको सुरक्षित रखें। फिलहाल उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है, देखते हैं वे कितनी सक्रियता दिखा पाते हैं।

error: Content is protected !!