ऐसा संपर्क किस काम का

भगवती प्रसाद शर्मा
भगवती प्रसाद शर्मा
राजस्थान सरकार की एक बेव है “संपर्क” इस पर राजस्थान सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों के काम के संदर्भ में शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं, यह संपर्क शिकायत पर संज्ञान लेकर जनता की शिकायतों के निवारण हेतु कार्य करता है।
मार्च2017 में मैंने डोर टू डोर कचरा संग्रह योजना के सम्बंध में शिकायत दर्ज कराई थी।आज 5 सितंबर 2017 को “संपर्क” का मुझे फोन आया और मुझे सम्बधित विभाग से संपर्क को प्राप्त जवाब पढ़ कर सुनाया गया।यह शिकायत बहुत छोटी सी थी, हमारी गली में कचरा संग्रह की गाड़ी न आने की।
सोचता हूँ यदि अस्पताल में भर्ती किसी रोगी के बारे में शिकायत हो ,औऱ छह महीने बाद संपर्क आप से संपर्क करें तब तक रोगी का क्या होगा, ईश्वर ही जाने।
निश्चय ही संपर्क पर करोड़ों रुपये का खर्च किया जा रहा होगा।यदि,’संपर्क’काकाम छह महीने बाद आपकी शिकायत पर विभाग से प्राप्त जवाब उत्तर आपको बताना है तो फिर ऐसे,’संपर्क’ की जरूरत क्या है।तत्काल इसे बंद कर देना चाहिए।

भगवती प्रसाद शर्मा

error: Content is protected !!