रुखसत नहीं हुई है अभी वफा..

*नेकियों के मंजर,अभी बाकी है..!!*
*शाबास विधायक सुरेश टाक..शाबास…*

*किशनगढ।* सर्वत्र फैली *कोरोना वायरस* की महामारी के दौरान किशनगढ के विधायक *सुरेश टाक* ने अपनी ओर से *MLA HELP LINE* के संचालन की एक अनूठी पहल करते हुए मिसाल कायम की है। *जबकि* इस दौरान यह देखा जा रहा है कि प्राय:सभी *जन सेवक* अखबार,सोशल मीडिया व अन्य संचार साधनों पर केवल *’महामारी से बचे रहो…बचाव ही इलाज है* अथवा *’यह सावधानी बरतें..यह करें, यह ना करें…’* के जुमलों के साथ अपनी अपील पहुंचाते दायित्वों की इतिश्री करने में लगे हैं। *इस लकीर से अलग हटकर किशनगढ विधायक श्री टाक ने घोर संकट की इस घडी में अपने विधानसभा वासियों को MLA HELP LINE की सोगात दी है।* यह सोगात संकट की घडी में एक मजबूत सहारे के रुप में *मील का पत्थर साबित होगी।*
*’कुछ अलग’* के साथ हुई एक खास मुलाकात के दौरान बातचीत करते हुए *विधायक श्री टाक* ने बताया कि *’ऐसे संकट की घडी में मैं अपने उपखण्ड वासियों को अकेला नहीं छोड सकता।मैं अपनी इस HELP LINE के माध्यम से चौबीसों घंटे उनके साथ जुडा रहना चाहता हूं। मेरे विधान सभा क्षेत्र में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति रोगग्रस्त होने या पता चलने की स्थिति में…इलाज में असुविधा या अस्पताल पहुंचने में असुविधा होने की स्थिति में मेरी इस हैल्प लाईन पर फोन कर सकता है।साथ ही किसी भी व्यक्ति या समूह द्वारा 31मार्च2020तक राज्य सरकार द्वारा घोषित धारा144की पालना नहीं करने की स्थिति में एवं विदेश यात्रा से किशनगढ आने वालों की जानकारी देने की स्थिति में भी फोन कर सकता है।उपरोक्त वर्णित सभी प्रकार की स्थितियों मेंMLA HELP LINEको फोन कर तुरन्त राहत व मदद प्राप्त की जा सकती है।’*
आप इस अनूठी पहल के लिए *किशनगढ विधायक सुरेश टाक को उनके मो.नं. 9414010882* पर आभार व साधुवाद दे सकते है।
*___सर्वेश्वर शर्मा*
*संपादक..* ‘कुछ अलग’
*अध्यक्ष..* मार्बल सिटी प्रेस क्लब,किशनगढ
*मो. 9352489097*

error: Content is protected !!