विधायक बने जनसेवक

*संकट की घडी में सम्भाला मोर्चा………*
*किशनगढ।* लॉक डाउन के दौरान प्रशासन और उपखंड वासियों के बीच चल रही ऊहापोह की स्थिति को स्थानीय *विधायक सुरेश टाक* बखूबी सम्भाले हुए हैं।एक ओर *प्रशासन* खुदरा और हॉलसेल के अनाज व्यापारियों को दुकान खोल कर अनुशासित तरीके से व्यापार संचालित करने के आदेश देती है तो वहीं दूसरी ओर इस व्यापार में लगे श्रमिकों को *पुलिस* डंडा बजाते हडकाने में लगी है।यह दोहरी नीति व प्रशासन और पुलिस के बीच उचित तालमेल के अभाव के कारण सभी में भारी रोष व्याप्त है। जहांआये दिन लोगों को पिटना पड रहा है।इसकी रोकथाम को लेकर सतर्क हुए विधायक को एक जन सेवक के रुप में दिनभर अपने क्षेत्र में मानिंटरिंग करनी पड रही है।इसके चलते आज *विधायक टाक ने मुख्य बाजार बालाजी मंदिर के सामने स्थित पेच में अपनी समझाईश से एक मामले को सम्भाला अन्यथा खामखाह में वहां तनाव पूर्ण स्थिति बन जाती।* पेच स्थित अनाज व्यापारियों के यहां काम पर आ रहे श्रमिक व अन्य कर्मचारियों के साथ पुलिस की रोक टोक से व्यापारी क्षुब्ध हो उठे।उनका कहना रहा कि प्रशासन के साथ रजामंदी से वे लॉक डाउन के दौरान अपना व्यापार करने में लगे हैं।वहीं पुलिस आसपास के गांवो से आ रहे उनके कामगारों को आने जाने नहीं दे रही। *ऐसे में मामला बिगडता देख सूचना मिलते ही विधायक तुरन्त मौके पर पहुंच गये।विधायक की मध्यस्थता में हुई समझाईश के परिणामस्वरुप यह तय हुआ कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठान के लेटर हेड पर कामगर को पहचान पत्र तैयार करके देंगे।जहां प्रशासन और पुलिस उन्हे आइडियन्टीफाई कर लेगी।जिससे बाजार की व्यापारिक गतिविधियां शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हो सके।साथ ही उपखंड वासियों को बेवजह परेशान नहीं होना पडे।इसके साथ ही आज विधायक ने जन उपयोगी विभागों की मानिटरिंग करते हुए एक ओर इस बात का भी संज्ञान लिया कि उपखंड वासियों को इस संकट की घडी में कहीं कोई तकलीफ तो नहीं उठानी पड रही है।वहीं दूसरी ओर विधायक ने आम लोगों को अपने घर में ही डटे रहने के लिए भी प्रेरित किया।*
*____सर्वेश्वर शर्मा*
*संपादक..* ‘कुछ अलग’
*मो.9352489097*

error: Content is protected !!