टैलेंट कभी छुपता नहीं मित्रों,चाहे उसे जंगल में भेज दो,चाहे उसे महल में भेज दो

*मैं बात कर रहा हूं अजमेर के बेस्ट क्रिमिनल लॉयर जिनेश सोनी की*…
मित्रों देश में चल रही लॉक डाउन की वजह से आवश्यक सेवाओं के कार्मिकों के अलावा हम सब लोग अपने अपने घरों में ही बैठकर टाइम पास कर रहे हैं।कोई घर से बैठकर समाज सेवा कर रहा है तो कोई घर वालों को भी परेशान कर रहा है और खुद भी परेशान हो रहा है।कोई नेगेटिव प्राणी नेगेटिविटी फैला रहे।अफवाएं फैलाने वाले भी दुष्ट बहुत हैं।इस समय सबका टैलेंट निकल निकल कर आ रहा है।यूँ तो *एडवोकेट जिनेश सोनी* किसी परिचय के मोहताज नहीं है लेकिन आज जो काम उन्होंने किया है उस काम की सराहना इसलिए करना भी जरूरी है क्योंकि जो मुद्दा इन्होंने उठाया है वो वर्तमान हालातों में सबके लिए जरूरी है उस पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से गाइडलाइन जारी होना अत्यंत आवश्यक है। *क्या है वो मुद्दा*
✍️एडवोकेट जिनेश सोनी ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर ये मांग की है कि जो चेक उनके धारकों द्वारा जारी किया गया है उन चैकों की अवधि बड़ाई जानी चाहिए।रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार चैक की मियाद तीन महीने की होती है।मान लो किसी ने दिसंबर 2019 का चेक जारी कर रखा है तो उसकी अवधि बैंकों में प्रस्तुत करने की मार्च 2020 तक ही होगी और वर्तमान हालातों में बैंक में जाकर चेक प्रस्तुत करना और चेक अनादरण की सूचना लेने जाना काफी मुश्किल है।उसके अलावा यदि आपने चेक बाउंस करवा लिया तो आपको धारा 94 नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट की धारा का नोटिस देना होगा जो एडवोकेट देगा और वो भी रजिस्टर्ड डाक से।वास्तव में इन हालातों में ये दोनों ही काम संभव नहीं है ऐसे हालातों में चैक जो अपने पास रखे हैं वो कोई प्रभाव नहीं रख पाएंगे।हांलाकि विगत दिनों हमारे देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने सुओ मोटो रिट याचिका स्वीकार करते हुए कोर्ट में पेश होने वाले परिवादों की समय सीमा बड़ा दी है लेकिन वो इसके बाद कि प्रक्रिया है।इस प्रकार एक अच्छा मुद्दा इन्होंने देश के प्रधानमंत्री जी को रेफर किया है जिसकी मैं भी अनुशंसा करता हूं।वास्तव में हमारे अधिवक्ता साथी का कार्य सराहनीय है।यहां आपको यह बताना भी उचित रहेगा कि जिनेश सोनी अजमेर के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रीतम सिंह सोनी(स्वेच्छिक सेवानिवृत्त न्यायाधीश) के सुपुत्र हैं।इन्होंने विधि के क्षेत्र में मास्टर की उपाधि प्राप्त की है।गोल्ड मेडलिस्ट हैं।वर्तमान में पी.एच.डी.की पढ़ाई कर रहे हैं।कानून के क्षेत्र में इनकी सेवाएं सराहनीय है।अभी हाल ही में इनकी सराहनीय सेवाओं की वजह से इन्हें जिला प्रशासन ने भी सम्मानित किया था।मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।ऐसे ही अपने व्यवसाय के साथ साथ समाज सेवा भी करते रहें।अपने ज्ञान को लोगों में बांटते रहें।धन्यवाद

*डॉ. मनोज आहूजा एडवोकेट एवं पत्रकार,मोबाइल नम्बर* 9413300227

error: Content is protected !!