शिव शंकर गोयलआज दिनांक 21.6.20 के दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार अजमेर के जेएलएन अस्पताल के आइसोलेसन वार्ड में शनिवार यानि 20 तारीख को शाम साढे पांच बजे कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत होगई. निगम प्रशासन द्वारा नागफणीरोड स्थित कब्रिस्तान में एक की जगह दो कब्रें खोदी गई. वहां दो कब्रें देख सभी को आश्चर्य हुआ. जब पूछताछ हुई तो पता चला कि एक एडवांस में खोदी गई है.
यह पढकर मुझें कई वर्षों पूर्व की एक घटना याद आगई. अजमेर में ही किसी मिलनेवाले की मृत्यु होगई थी. जाना हुआ. वहां शव यात्रा का सामान लाने जब दुकान पर गए और उससे सामान देने की कहा. सामान के लिए जब दुकानदार को उसकी कीमत बताने को कहा तो वह बोला 800 रू. हममें से किसी ने उसे कहा कि कुछ कम करो तो वह बोला कि दो ले जाओ 1400 रू. दे देना. आखिर अजमेर है.