अनिता भदेल का प्रयास सफल

अधिस्वीकृत पत्रकारों को लेपटॉप मिलना शुरू

अजमेर दक्षिण की भाजपा विधायक श्रीमती अनिता भदेल का प्रयास सफल हो गया है। अब अधिस्वीकत पत्रकारों को लेपटॉप अथवा टेबलेट क्रय करने पर राषि का पुनर्भरण आरंभ हो गया है। इस संबंध में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, षासन सचिवालय, जयपुर के वित्तीय सलाहकार ने राज्य के सभी सूचना व जनसंपर्क कार्यालयों को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि राज्य सरकार की बजट घोशणा की अनुपालना में अधिस्वकत पत्रकारों को लेपटॉप खरीदने के बाद बिलों का भुगतान नियमानुसार किया जाना सुनिष्चित करें। ज्ञातव्य है कि
अजमेर दक्षिण की विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र कि वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा के अन्तर्गत अधिस्वीकृत पत्रकारों द्वारा लेपटॉप अथवा टेबलेट क्रय करने पर राशि का पुनर्भरण करने का प्रावधान किया गया था। इसके लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को 70 हजार रूपए की राशि तक लेपटॉप अथवा टेबलेट खरीदने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। इस मद में 10 करोड़ का बजट विभाग को उपलब्ध कराया गया था। इसके अनुसार अधिस्वीकृत पत्रकार द्वारा लेपटॉप अथवा टेबलेट क्रय कर बिल प्रस्तुत करने की स्थिति में सम्बन्धित जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के माध्यम से पुनर्भरण किया जाना प्रस्तावित था। उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों के अधिस्वीकृत पत्रकारों द्वारा नियमानुसार लेपटॉप अथवा टेबलेट खरीद कर बिल पुनर्भरण के लिए सम्बन्धित जिले के सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी को प्रस्तुत किए गए है। राज्य स्तर से पुनर्भरण किया जाना लम्बित होने के कारण अधिस्वीकृत पत्रकारों को लाभ नहीं मिल रहा है। अतः अधिस्वीकृत पत्रकारों को लाभान्वित करने के लिए पुनर्भरण की कार्यवाही शीघ्र करवाएं।

error: Content is protected !!