*चतुर्थ आरएसडब्ल्यूएम ग्रासरूट भीलवाड़ा हॉकी गोल्ड कप 12 जनवरी से शुरू*

भीलवाड़ा शहर की औद्योगिक इकाई आरएसडब्ल्यूएम ने भीलवाड़ा शहर में राष्ट्रीय खेल हॉकी को ग्रासरूट लेवल पर लगातार प्रोत्साहित करने के लिए एक संकल्प लिया है l इसी संदर्भ में 12 से 13 जनवरी दो दिवसीय *चतुर्थ आरएसडब्ल्यूएम भीलवाड़ा* हॉकी गोल्ड कप का आयोजन एमयूपीएस स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वाधान में शास्त्री नगर स्थित महावीर स्कूल ग्राउंड पर किया जा रहा है l आयोजक सचिव अजीत जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में
12 टीमें भाग लेंगी जिसमें 12 साल से कम उम्र के 120 खिलाड़ी भाग लेंगे l प्रतियोगिता में विजेता टीम को ₹3100 और उपविजेता टीम को ₹2100 का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी जाएगी l सभी मैंचो में मेंन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया जाएगा l प्रतियोगिता सुबह 10:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक खेली जाएगी l इस अवसर पर एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने ग्राउंड पहुंचकर आरएसडब्ल्यूएम की तरफ से सभी खिलाड़ियों की हौसला बढ़ाया .श्री वर्मा ने कहा भीलवाड़ा हॉकी अकादमी अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में निरंतर अपने कार्य को और बेहतर निखर कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को यहां से तैयार कर के प्रतियोगिता में भेज रहे हैं जिस उम्र के ग्रुप के बच्चों का आज ग्रास रूट लेवल का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है यह एक तरह से राष्ट्रीय खेल हॉकी को जीवंत रूप देने की दिशा में एक कारगर कदम है कार्यक्रम के आयोजक अजीत सिंह ने बताया कि कल शाम 3:00 से 5:00 बजे के बीच में विजेता टीमों को परितोषी वितरण कार्यक्रम के माध्यम से इस आयोजन का विधिवत समापन किया जाएगा. इस अवसर पर कल शनिवार को आरएसडब्ल्यूएम के चेयरमैन श्री *रिजु झुनझुनवाला के जन्मदिन होने के* उपलक्ष में उनकी सामाजिक संस्था जवाहर फाउंडेशन की तरफ से 20 पाउंड का एक बड़ा केक “*हॉकी मैदान दर्शाता हुआ*” काटकर सभी बच्चों को वितरित किया जाएगा और निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा

error: Content is protected !!