कम मतदान ने बढ़ाई भाजपा की चिन्ता

_*हरकत में आये भाजपा के शीर्ष नेता*_
*मुख्यमंत्री भजन लाल आज किशनगढ में*

*_जहां एक ओर पहले चरण में कम हुए मतदान ने भाजपा की चिन्तायें बढा दी है..वहीं अजमेर लोक सभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान दोनो ही प्रमुख दलों से मैदान में उतरे जाट प्रत्याशियों के बीच चल रही जोरदार टक्कर में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी की जीत को संदेह के घेरे में ला खडा किया है।कांग्रेस प्रत्याशी रामचंन्द्र चौधरी एक ताजा सर्वे के मुताबिक अपनी जीत को लेकर भाजपा प्रत्याशी के समक्ष आगे चल रहे हैं।_*
*_जैसा कि मैं अपने पूर्व ब्लॉग में लिख चुका हूं कि लोकसभा चुनाव में अजमेर संसदीय क्षेत्र में इस बार किशनगढ विधान सभा निर्णयामक भूमिका में रहेगी।दोनों जाट प्रत्याशियों के बीच वोटों का ध्रुवीकरण इस विधान सभा क्षेत्र में अधिक होना राजनीतिक पंडितों द्वारा तय माना जा रहा है।वहीं हाल ही में हुए विधान सभा चुनाव में करारी मात खाये भागीरथ चौधरी इस लोक सभा चुनाव में अजमेर सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं,राजनीति की चौपाल में यह मुद्दा भी जोर पकडे है..वहीं भागीरथ चौधरी को शिकस्त देने वाले किशनगढ विधायक विकास चौधरी अपनी पार्टी के कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी रामचंन्द्र चौधरी का मजबूती के साथ हाथ थामे है।_*
*_राजनीतिक गलियारे में जारी चर्चाओं के मुताबिक पूर्व निर्दलीय विधायक सुरेश टाक के पुन: भाजपा में शामिल हो जाने के बाऊजूद भी इस चुनाव में मौन रहना भाजपा के लिए नुकसान दायक साबित है।इस बात को स्थानीय भाजपा संगठन हल्के में लिए बैठा है।बहरहाल इन तमाम कारणों के चलते अजमेर लोकसभा सीट भाजपा के दामन से छिटकती नजर आने लगी है।_*

सर्वेश शर्मा
9352489097

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!