ईद उल फ़ितर पर सरकार की विफलता पर “”काली पट्टी”” बांधी

आज मीठी ईद के मोके पर नवाज़ अदा करने के साथ भारत के भाई चारे की नीति की धज्जियाँ उड़ाते चारो ओर से नेपाल पाकिस्तान चीन के अघोषित सीमाओं के उल्लंघन पर आज ईद उल फ़ितर पर नवाजियो ओर कांग्रेस जन ने भारत सरकार के लचीले ओर कमजोर विदेश नीति पर नाराज़गी ज़ाहिर की हे ।
अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ग़ुलाम मुस्तफ़ा ने बताया कि अखण्ड भारत को चारों ओर से छोटे मोटे देशों के दुस्साहस ओर पाकिस्तान के द्वारा सीमा में घुस कर आतंकी हमले पर मोदी सरकार के ख़िलाफ़ जनता ओर जन मानस में आक्रोश हे वही दूसरी ओर कोरोना महामारी पार दिन प्रतिदिन बेक़ाबू होती देश की आंतरिकबोर ओर बाहरी हालतों पर मोदी सरकार नाकाम होने पर नवाज़ अता करते समय सभी कांग्रेस जनो ओर नवाजियो “”काली पट्टी”बांध अपने अपने घरों में नवाज़ अता की ।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ग़ुलाम मुस्तफ़ा ने बताया की मोदी सरकार देश भर में फ़ेले कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय,भारत सरकार देश में व्याप्त कोरोना पर दिन प्रतिदिन मेडिकल बुलेटिन दिया करते थे सरकार की दोगली नीति दर्शाती हे जहाँ देश में कोरोना मरीज़ दोगुने चोगुने हो गये वही वो मेडिकल बुलेटिन भी विगत ग़ियाराह मई से रोक दिया हे जिसका रोके जाना समझ के परे हे ।
ईद उल फ़ितर पर मोदी सरकार के ख़िलाफ़ आज के काली पट्टी अभियान में अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ग़ुलाम मुस्तफ़ा ,कुलदीप कपूर,फखरे मोईन ,महामंत्री ललित भटनागर,नोरत गुर्जर,महेश ओझा ,अशोक बिंदल,?एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश गर्ग,मोः शाकिर ,मोईन खान,ज़ाकिर हुसेन,ने इस पावन पर्व को कोरोना के लिये समर्पित किया ।

ग़ुलाम मुस्तफ़ा
उपाध्यक्ष,अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी ।

error: Content is protected !!