लीजिये एक और गठजोड़ सत्ता और भूमि दलालों के बीच

कीर्ति शर्मा पाठक
कीर्ति शर्मा पाठक

राठौड़ों की ठाणी, अजमेर जिले का एक गाँव …..किशनगढ़ से महज 20 किलोमीटर दूर ……
किशनगढ़ बसने से पहले से जिस का इतिहास रहा है ……
आज अजमेर एअरपोर्ट की के लिए ज़मीन अधिग्रहण करने के लिए रिकार्ड्स से इस गाँव को गायब कर दिया गया ……
80 परिवारों का यह गाँव आज सही मुआवज़े के लिए उठ खड़ा हुआ है …..
ये आन्दोलन का ही प्रभाव है कि आम आदमी अपने हकों के लिए जागृत हुआ है और कमर कस के तैयार खड़ा है …..
प्रस्तावित एअरपोर्ट के आस पास की ज़मीन भू माफियाओं ने खरीद ली है …..
ज़मीन के भाव आसमान छू रहे हैं ……(शायद 50 लाख रुपये बीघा )
DLC रेट बतायी जा रही है 22 लाख रुपये बीघा और सरकार महज सवा लाख बीघा में इन गरीब किसानों को टरका रही है ….
एअरपोर्ट और विकास के खिलाफ नहीं है इस गाँव के बाशिंदे ….
वे तो बस अपनी भूमि का उचित मुआवजा मांग रहे हैं …..
उन की मांगें निम्न हैं …..
1. 15 लाख रुपये बीघा के हिसाब से मुआवजा …
2. जब तक उन का पुनर्वास ना हो उस समय में पुनर्वास भत्ता …
3. निवास हेतु 150 वर्ग गज भूमि की जगह 500 वर्ग गज भूमि क्यूंकि वे मवेशी पालते हैं और मवेशी पालने हेतु 150 ज़मीन कम है ….
4. 80 परिवारों में से हर परिवार के एक सदस्य को उस की योग्यता अनुसार एअरपोर्ट में नौकरी ….
एक आम भारतीय जो ज़िन्दगी भर सरकार को टैक्स देता रहा हो वह अपनी भूमि के उचित मुआवज़े हेतु गिडगिडाये ??
और सरकार के बाशिंदे उस को धमकाए ….
लानत है हमें ……
जो हम मुंह सिल कर बैठे रहें …..
आज आम आदमी पार्टी आन्दोलन का बिगुल बजा आई है …..
साडा हक ऐथे रख ……
जय हिन्द !!!!!
आम आदमी पार्टी, अजमेर की प्रभारी कीर्ति शर्मा पाठक की फेसबुक वाल से

error: Content is protected !!