भाटी ने दिया सरकार विरोधी बयान

devi singh bhati24 जनवरी को कोटा में भाजपा सांसद ओम बिड़ला की बेटी का विवाह धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर भाजपा के दिग्गज नेता उपस्थित रहे। लेकिन इस विवाह समारोह में भाजपा के विधायक देवी सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मुंह का स्वाद बिगाड़ दिया। विवाह समारोह में शामिल होने के लिए भाटी दोपहर को ही कोटा पहुंच गए। पत्रकारों ने जब राजे सरकार के कामकाज पर सवाल किए तो भाटी ने अपने अंदाज में कहा कि अफसर शाही जनप्रतिनिधियों की सुनती ही नहीं है। जिन विधायकों को मंत्री बनया गया है, उनकी चलती नहीं है। ऐसे में समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है, इससे लोगों में भाजपा सरकार के प्रति नाराजगी बढ़ रही है।
भाटी ने कहा कि सरकार के काम में कारपोरेट घरानों का दखल बढ़ गया है।
इधर भाटी ने बयान दिया। उधर प्रादेशिक न्यूज चैनलों पर भाटी का बयान प्रसारित हो गया। कांग्रेस के नेताओं को भी राजे सरकार पर हमला करने का अवसर मिल गया। कांग्रेस के नेताओं का कहना रहा कि जब भाजपा के विधायक ही संतुष्ट नहीं हंै तो फिर आम जनता कैसे संतुष्ट होगी। विवाह समारोह में वसुंधरा राजे से ज्यादा चर्चा भाटी के बयान को लेकर हुई। हालांकि समारोह में राजे की उपस्थिति प्रभावी तरीके से हुई, लेकिन भाटी के बयान को लेकर एक बार फिर भाजपा की राजनीति में गर्मी आ गई है। भाटी ने सरकार विरोधी बयान तब दिया है, जब उनके गृह जिले बीकानेर में गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह होने जा रहा है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 25 जनवरी को ही बीकानेर पहुंच रही हैं। भाटी बीकानेर के कोलायत विधानसभा क्षेत्र से ही विधायक बनते हैं। बीकानेर में भाटी के दबदबे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे लगातार सातवीं बार विधायक बने हैं। भाटी ने 24 जनवरी को ओम बिड़ला की बेटी के विवाह में वसुंधरा राजे का स्वाद ही नहीं बिगाड़ बल्कि राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस के समारोह के जश्न को भी कमजोर किया है। देखना है कि भाटी के इस बयान पर मुख्यमंत्री राजे की क्या प्रतिक्रिया आती है।
(एस.पी. मित्तल) (24-01-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

error: Content is protected !!