मोदीजी ने डलवा दिए गरीबो के खाते में 2.5 लाख रूपए

विनीत जैन
विनीत जैन
आखिर मोदीजी ने अपना चुनावो के समय किया वादा आंशिक रूप से ही सही पूरा कर दिया , गरीबो के अकाउंट में 2.5 लाख जमा हो ही गए , अब मोदीजी इस फ़िराक में है कि इस पैसे को कैसे उन गरीबो का खुद का बना दिया जाये और कालेधन वाले रोते ही रह जाये हालाँकि ये संभव नहीं नजर आता क्योंकि जो देता है वो निकलवाना भी जानता है ,
देखा जाये तो मोदीजी इस कालेधन की स्कीम की आड़ में एक तीर से कई शिकार कर रहे है ,
1. अमीरों के पास से पैसा गरीबो के अकॉउंट में ट्रांसफर , कुछ प्रतिशत का ही सही गरीबो को फायदा भी मिलेगा
2. जो हालात मंदी के चल रहे थे जिसमें कई लोग करोडो रूपया दबाये बैठे थे वो सब बहार आ गया है और बैंको में जमा हो चूका है , अब आगे मार्किट में कैश फ्लो बढेगा मगर बैंक के जरिये नकदी के रूप में नहीं , बैंक सस्ते कर्ज देंगे
3. अब आगे कैशलेस इकॉनमी की राह आसान हुई , कैशलेस इकॉनमी व्यापारी के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि यदि टैक्स कम हो जाये तो कोई व्यापारी टैक्स चोरी नहीं करना चाहेगा और बैंक के जरिये कारोबार करना सबसे आसान है,
4. इनकम टैक्स के दायरे में सिर्फ 1से2 करोड़ लोग ही थे , बैंक ट्रांसक्शन टैक्स में करीब करीब आधा हिंदुस्तान इसके दायरे में आएगा और टैक्स कलेक्शन कई गुना बढ़ जायेगा
5. यदि कॅश ट्रांसक्शन पर सख्ती से लगाम लगाई गई तो भरस्टाचार पर भी कुछ हद तक रोक लगेगी खास तौर पर बड़े भ्रस्टाचार पर

मुझे लगता है कि मोदीजी का निशाना काला धन नहीं है इस की आड़ में मोदीजी कोई बहुत बड़ा खेल करने जा रहे है , क्योंकि अभी जिस तरह से मार्किट में काला धन नए 2000 के नोटों में बदला जा रहा है उससे मोदीजी चिंतित नजर नहीं आ रहे अन्यथा अभी तक पुराने नोट देकर नए नोट लेने वालों के लिए कोई नया आदेश आ जाता , ऐसा आदेश नहीं आने का मतलब ही यह है कि सरकार के पास उसका तोड़ है वरना जब सरकार इस तरह के विज्ञापन बार बार दे रही है कि दूसरे का काला धन अपने खाते में जमा नहीं कराये, वैसे ही विज्ञापन इस पुरानी करेंसी के एक्सचेंज के बाबत नहीं दिया जाना कुछ संदेह उत्पन्न करता है , जरूर इसको लेकर मोदीजी ने कोई प्लानिंग कर रखी है जिसका पता सभी को 31 dec के बाद चलेगा , ऐसे लोगो को बहुत सावधान रहने की जरुरत है जिन्होंने अपना काला धन नए नोटों में परिवर्तित कर लिया है उनको सबसे ज्यादा परेशानी होने वाली है
विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
दैनिक लोकमत
अजमेर
8107474391

error: Content is protected !!