हम दुनिया में वाकई अजीबोगरीब लोकतांत्रिक लोग हैं। जिसके अवैध रूप से भारत में आ जाने की जांच चल रही है, जिसके फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में दो जने गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जिसको भारत की नागरिकता मिलना तो अभी बहुत दूर की बात है, उसे हम फिल्म में हीरोइन बनाने की ऑफर दे रहे हैं। बकौल वकील डॉ ए पी सिंह ऑफर देने वाले कथित प्रोड्यूसर अब तक एक भी फिल्म नहीं बनाई है। हद तो तब हो गई, जब उसे एक राजनीतिक दल में षामिल होने और चुनाव लडवाने तक का निमंत्रण दिया जा रहा है। मीडिया वाले उसकी कुडली में राजयोग की तलाष कर रहे हैं। वाकई हमारा भारत देष महान है। इसे कहते हैं तीन लोक से मथुरा न्यारी। वसुधैव कुटुंबकम उक्ति को साकार करने में लगे हैं। अब तो हमें विष्व गुरू बनने से कोई नहीं रोक सकता।