बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

bsp logoबाड़मेर 3 अप्रैल
बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आज दिनंाक 3 अप्रैल को सेवा सदन में प्रदेष प्रभारी डाॅ. विजय प्रताप जी एमएलए उतरप्रदेष एवं प्रदेष अध्यक्ष भगवानसिंह बाबा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
प्रदेष प्रभारी डाॅ. विजय प्रताप ने कहा कि अगर आपको 2018 विधानसभा चुनाव में अच्छा परिणाम लाना है तो मजबूत कैडर बेस जिला व विधानसभा स्तर का संगठन बनाना पड़ेगा। हम लोगों ने उतर प्रदेष में मजबूत संगठन के बल पर ही 4 बार बसपा सरकार बनाई थी और अब 2017 में फिर से 5 वीं बार सरकार बनेगी। प्रदेष अध्यक्ष बाबा ने कहा कि आज राजस्थान का दलित छटपटा रहा है। अन्याय अत्याचार की घटनाओं में लगातार बढोतरी हो रही है। पिछले 1 साल में अन्याय अत्याचार की घटनाओं के मामलों में देष में राजस्थान नम्बर एक पर आ गया है। कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले बसपा के प्रभारी व अध्यक्ष सुबह दलित छात्रा डेल्टा मेघवाल के गांव त्रिमोही गडरारोड़ परिवार को ढाढस बंधाने गये। वहां उन्होनें लोगों के बीच आष्वासन दिया कि पार्टी मजबूती से लड़ाई लड़ेगी। दोनों नेताओं ने सरकार से इस घटना की सीबीआई से जांच कराने, पीडि़त परिवार को 25 लाख आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
उन्होनें कह कि राजस्थान में लगातार अन्याय अत्याचार की घटनाओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बहनजी को अवगत कराया जायेगा व इन घटनाओं को बहनजी द्वारा ससंद मंे उठाने का प्रयास किया जायेगा। बैठक में जोन प्रभारी शंकरलाल मेघवाल, जिला प्रभारी चैनाराम, जिला अध्यक्ष नारायणराम गर्ग, विधानसभा सिवाना के अध्यक्ष अलाराम भागवा, पचपदरा अध्यक्ष षिवाराम नागाणा, षिव अध्यक्ष जयराम सोलंकी, गुडामालानी अध्यक्ष चैनाराम, तगाराम, छगनलाल बोराणा, मंगलाराम भीमड़ा,बसपा महिला नेता देमी वाघेला, अध्यक्ष चैहटन नत्थाराम गर्ग, बायतु अध्यक्ष चैलाराम, विषनाराम भील सिवाना, देरामराम गर्ग, जिला महासचिव जुजाराम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने भाग लिया।

शंकरलाल मेघवाल
जोन प्रभारी

error: Content is protected !!