पायलट ने किया अरांई क्षेत्र का सघन दौरा

अरांई में देर रात्रि चुनावी सभा को सम्बोधित करते पायलट।
अरांई में देर रात्रि चुनावी सभा को सम्बोधित करते पायलट।

अरांई। काग्रेंस पार्टी से अजमेर लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी सचिन पायलेट ने गुरूवार को देर शाम अरंाई क्षेत्र के गांवों का दौरा कर चुनाव प्रचार किया। इस दौरान पायलेट ने अरंाई के ग्रामीण मतदाताओं क ो हार जीत के फैसले में महत्वपूर्ण बताया। उन्होनें कहा कि लोकसभा चुनाव में अरंाई क्षेत्र जिस तरफ करवट लेगा उसी तरफ किशनगढ व अजमेर करवट लेगा। साथ ही पायलेट ने सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार की डिजीटल योजनाओं, मनरेगा योजना, पेंशन योजना व किशनगढ विधानसभा क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यो के बल पर काग्रेंस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम क ो क्षेत्रीय पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, अरांई सरपंच भवंरगोपाल गौड ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान पायलेट ने भोगादीत, भामोलाव, सिरोंज, कटसूरा आदि गांवों का दौरा किया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री हनुमान गौरेली, पूर्व अध्यक्ष अमराराम मेघवंशी, अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष रसीद मोहम्मद आदि कार्यकर्ता साथ थे।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!