पहले करेगें मतदान फिर करेगें जलपान फिर खोलेगें व्यापार

17 अप्रेल मतदान के दिन अजमेर के सभी व्यापारी 01 बजे बाद खोलेगें अपने व्यापार 
parliament election 2014-1अजमेर। अजमेर व्यापार महासभा की एक बैठक केसरगंज में आयोजित की गई। जिसमें सभी व्यापारी बंदुओं ने एक स्वर मंे यह निर्णय लिया कि सभी दुकानदार पहले मतदान करेगें उसके बाद अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलेगें। प्रवक्ता सतीश बंसल ने बताया कि मतदान को एक त्यौहार के रूप में मनाकर अपना कर्त्तव्य निभायेगें। इसलिए दुकानंे 17 अप्रेल मतदान दिवस पर दोपहर 01 बजे बाद ही खोली जायेगीं। सभी एसोसेशिनों से समाज अपील करता है कि दुकान व शोरूम 01 बजे बाद ही खोलें।
इसकी सहमति शहर के सभी क्षेत्रों से ली गई है जिसमें मनीष गोयल सीताराम बजार, विष्णु मंगल गोलचकक्र, रमेश चन्द जैन, जयगोयल आर्यसमाज मार्ग, देवेष गुप्ता मदारगेट, राजेश गोयल कवंडसपुरा, राजेश चौरसिया नलाबाजार, नरेश पाटनी दरगाह बाजार, कमल किशोर बंसल नया बाजार, किशोर टेकवानी व छाबडा कचहरी रोड़, सुरेन्द्र गांधी, महेन्द्र बंसल उतार घसेटी, संस्था के संरक्षक कंवल प्रकाश स्वामी कॉम्प्लैक्स चौराहा व शरद गोयल आगरागेट व अन्य कई व्यापारीयों ने अपनी सहमति दे दी है कि हम अपने व्यापार 01 बजे बाद ही खोलेगें।
सतीश बंसल
प्रवक्ता
मों. 9414002423
error: Content is protected !!