उत्साह से मतदान कर लोकतंत्रा के प्रति दिखाई आस्था

beawar samacharब्यावर। व्यक्ति अपने मन में दृढ़ निश्चय करलें तो वह कठिन कार्य को भी कर सकता है। ऐसा ही उदाहरण ब्यावर में लोकसभा चुनाव हेतु आयोजित हुए मतदान दिवस के मौके पर देखने को मिले। ब्यावर में फतेहपुरिया दौयम राजकीय विद्यालय परिसर स्थित एक मतदान केन्द्र पर करीब 70 वर्षीय मंगल सिंह अस्वस्थ होने के बावज़ूद मतदान करने के लिए छड़ी (स्टिक) के सहारे पहुंचा। जब उसके चहरे को थोड़ा खिन्न देखकर अन्य मतदाता ने कहा दिया कि आप अस्वस्थ हैं, फिर भी यहां आ गए। मंगल सिंह ने तुरन्त कह दिया लोकतंत्रा को मज़बूत करने के लिए वोट डालने आया हूं। मुझे दस्त लग रहा है, कृपया पहले मुझे वोट डालने दों तो लाईन में आगे खडे़ मतदाता ने पीछे हटते हुए कहा – आ जा मेरे भाई , पहले आप वोट डालो और अस्वस्थ मंगल सिंह ने उस व्यक्ति के प्रति आभार व्यक्त कर वोट डालने के पश्चात् अपने घर की ओर प्रस्थान किया।
इसी तरह 72 वर्षीय माडी बाई नामक बीमार महिला ने हिम्मत की दाद दी। वह बढती उम्र में स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण मतदान केन्द्र तक अकेले पहुंचने में असमर्थता एवं परेशानी महसूस कर रही थी। संजोग से उसकी भांजी मिलने घर आ गयी तो उसने लाठी का सहारा लेते हुुए भांजी सीता बहन के संग बूथ नं0 104ए पर आई और वहां ड्यूटी देरही बीएलओ श्रीमती रेशमा मनवानी को वोट डालने की इच्छा बताई । बीएलओ ने मुस्तैदी दिखाते हुए माडी बाई को वोटर-स्लिप बनाकर दे दी और माडी बाई अब चेहरे पर मुस्कान लिये अपनी भांजी सीता बहन की मदद लेतेहुए वोट डालने केलिए चल पडी।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बूथ नं. 50 के पीठासीन अधिकारी मोहन लाल लौहार ने बताया कि इस बूथ पर अस्वस्थ 71 वर्षीय मिश्री लाल देवडा एवं 77 वर्षीय माधू लाल ने अपने परिजनों के संग आकर मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्रा में आस्था दर्शायी। यहां बीएलओ दिनेश शर्मा एवं पीआरओ श्री लौहार ने अवगत कराया कि दोपहर पौने एक तक केन्द्र पर 18 से 25 वर्ष तक के 43 वोटर ने अपना वोट डाल दिया।
बूथनं0 49 पर ड्यूटी देरहे पीठासीन अधिकारी रामनिवास डीडवानिया के अनुसार यहां पर साढे़ 12 बजे तक 18 से 19 वर्ष के 5 नव-मतदाताओं ने एवं 20 से 25 वर्ष तक की आयु के 34 मतदाताओं ने अपना मत डाल दिया। नून्द्रीमेन्द्रातान ग्राम में बूथनं0 14 पर नव मतदाता नसीम बानो (18 ) एवं फरबान बानो (19) उत्साह एवं उमंग के साथ मतदान करने पहुंची। पूछने पर इन नवयुवतियों ने बताया कि वे लोकतंत्रा एक्सप्रेस के संदेश से प्रभावित होकर वोट के अधिकार एवं दायित्व को निभाने पॉलिंग बूथ पर आई हैं। फतेहपुरिया दैायम स्थित बूथ नं0 100, 101 व 103 के बीएलओ ने जानकारी दी कि दोपहर डेढ़ तक इनबूथों पर करीब 150 नव-मतदाताओं ने लोकतंत्रा पर्व में सहभागी बनते हुए वोट डाल दिया।

महिला कांस्टेबलांे द्वारा चुनाव दौरान निभाया जिम्मेदारी के साथ दायित्व निर्वहन
यह गौरव एवं खुशी की बात है जब हमारी बेटियां लोकतंत्रा पर्व को सफल बनाने में कानून एवं सुरक्षा बनाये रखने संबंधी इंतज़ामातों को कार्यरूप देते हुए एक कांस्टेबल की सक्रिय भूमिका का निर्वहन करती हैं। लोकसभा चुनाव हेतु मतदान दिवस के मौके पर ब्यावर शहर क्षेत्रा के विभिन्न बूथों पर महिला कांस्टेबलों ने जिम्मेदारी viagra online real के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया।
इनमें महिला कान्स्टेबल सुमन जल-नियंत्राण कक्ष के समीप राजकीय प्रावि मिल क्षेत्रा में तथा कान्स्टेबल रोशनी एवं लक्ष्मी फतेहपुरिया दौेेयम राजकीय विद्यालय परिसर में बने बूथों पर अपनी चुनावी ड्यूटी के प्रति मुस्तैदी देखी गई।

संवेदनशील बूथेंा पर देखने को मिली शान्ति
ब्यावर शहर में सांसी बस्ती छावनी, फतेहपुरिया दौयम इत्यादि एवं निकटवर्ती ग्राम नून्द्री मेन्द्रातान स्थित माने जाने वाले संवेदनशील बूथों पर दिन में शान्त वातावरण देखने को मिला, वहां मतदाता स्वतंत्राता एवं निडरता के साथ मतदान करते हुए देखे गए।नून्द्रीमेन्द्रातान स्थित बूथों पर राईफलधारी जेकेएपी (क्यूआरटी) जवान तथा पुलिस कांस्टेबल महिपाल दान एवं विश्रामसिंह आदि मुस्तैदी केसाथ अपना दायित्व निभा रहे थे। केन्द्र का पुलिस अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। छावनी राजकीय मिडिल बालिका स्कूल परिसर के संवेदनशील बूथ का दोपहर पूर्व ऐरिया मजिस्ट्रेट यशोदा नन्दन श्रीवास्तव द्वारा जायज़ा लिया जाकर पीठासीन अधिकारी की डायरी में शान्तिपूर्ण होने की टिप्पणी अंकित की गई। बूथनं 54 के पीठासीन अधिकारी घासीराम बैरवा तथा बूथ नं0 55 पर तैनात पीठासीन अधिकारी ने बताया कि उनके यहां पूरी शान्ति है, बूथ का सुभाष शर्मा ( सैक्टर ऑफिसर) एवं पुलिस अधिकारी द्वारा जायज़ा लिया गया। फतेहपुरिया दौयम विद्यालय परिसर स्थित पॉलिंग बूथों का सैक्टर मजिस्ट्रेट जितेन्द्र मारोठिया तथा ऐरिया मजिस्ट्रेट लालाराम गूगरवाल ने जायज़ा लिया। फतेहपुरिया स्थित सभी नौ बूथों पर दिन में दो बजे मतदान प्रक्रिया शान्ति के साथ ज़ारी होती देखी गई।

मतदान 60 प्रतिशत से भी ऊपर
ब्यावर। लोकसभा आम चुनाव हेतु ब्यावर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत (103)में कायम किये गये पॉलिंग बूथों पर मतदान प्रक्रिया प्रातः7 बजे शुरू होगई जो सायं 6 बजे तक ज़ारी रही। गढ़ी थोरियान राजकीय मिडिल स्कूल परिसर स्थित बूथ नं0 28 पर प्रातः सवा 8 बजे तक 1335 में से 100 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया था तथा महिलाओं सहित मतदाताओं में मत डालने के प्रति उत्साह झलक रहा था। ब्यावर के उपखण्ड स्तरीय चुनाव नियंत्राण कक्ष के अनुसार लोकसभा चुनाव हेतु डाले जारहे मतदान का प्रतिशत प्रथम दो घण्टे में प्रातः 9 बजे तक 12 प्रतिशत था, जो लगातार बढ़ते हुए प्रातः 11 बजे तक 30 प्रतिशत, तथा सायं 5 बजे तक 56.13 एवं सायं 6 बजे तक 60 प्रतिशत से भी ऊपर पहुंच गया।
क्षेत्रा में प्रशासन एवं पुलिस तंत्रा द्वारा स्वतंत्रा व निष्पक्ष रूपसे मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने केलिए व्यापक इंतज़ामात किये गए। सहायक निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद ने बताया कि ब्यावर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत लोकसभा चुनाव में 2 लाख 23 हजार 912 मतदाताओं हेतु मत डलवाने हेतु 269 मतदान केन्द्र स्थापित किये गए। मतदाताओं की मदद हेतु मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित किए गए। मतदान केन्द्रों पर छाया, पेयजल, सहित अन्य व्यवस्थाओं के प्रबन्ध किये गए। मतदान दलों ने निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग की मंशानुरूप अपनी ड्यूटी दी। मतदाता स्वतंत्रा एवं निडर होकर अपनी स्वेच्छा से मनपसंद उम्मीदवार के पक्ष में अपना वोट करें, इस दृष्टि से पुलिस बल एवं सुरक्षा के विभिन्न इंतजाम किये गए । ब्यावर विधानसभा (103) क्षेत्रा के अन्तर्गत लोकसभा चुनाव हेतु केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक एसके सिंह एवं वीसी पाण्डे, डीएसपी घनश्याम शर्मा, ऐरिया मजिस्ट्रेट क्रमशः एलआर गूगरवाल, यशोदा नन्दन श्रीवास्तव, प्रियंका जोधावत एवं ओमप्रकाश कसेरा तथा 23 सैक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा लगातार मोबाईल पुलिस टीम समन्वय रखतेहुए दौराकर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को अंज़ाम दिया। साथही सीपीएमएफ फाईव हॉफ सेक्शन एवं थ्री क्यूआरटी (सशस्त्रा/बंदूकधारी) दलों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों पर पैनी नज़र रखकर कन्ट्रोलिंग की गई। फलतः क्षेत्रा में मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ। एसडीएम भगवती प्रसाद ने शान्तिपूर्ण मतदान केलिए सभी केे प्रति आभार व्यक्त किया है।

मतदान प्रतिशत में बढोत्तरी स्वीप सरीखे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का परिणाम
सहायक निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2014 केलिए हुए ब्यावर विधानसभाक्षेत्रा (103)अन्तर्गत आज हुए मतदान में मतदान प्रतिशत की बढोतरी निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित हुए स्वीप कार्ययोजना एवं रैनबो सप्ताह कार्यक्रम , लोकतंत्रा एक्सप्रेस आदि के प्रचार के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता का परिणाम रहा है। उन्होंने मतदाता जागरूकता पैदा करने सकारात्मक योगदान करने हेतु विभिन्न विभागीय अधिकारियों, कार्मिकों,स्वयंसेवी एवं नीजि संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं क्षेत्रा के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है, जिनके सामूहिक सहयोग की बदौलत लोकसभा चुनाव दौरान वोटिंग परसेन्टेज़ में अभिवृद्धि होसकी है।

चुनावी उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद ,खुलेगा आगामी 16 मई को
लोकसभा संसदीय क्षेत्रा राजसमन्द (22) के सांसद निर्वाचन हेतु 17 अप्रैल को को मतदान करवाया गया। मतदान के पश्चात् चुनाव में खडे प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीनों में बंद हो गया है, जो आगामी 16 मई को होने वाली मतगणना द्वारा खुलेगा।
चुनाव मैदान मे कुल 12 प्रत्याशी हैं जिनमें भाजपा के हरिओम सिंह राठौड़, कांग्रेस के गोपाल सिंह शेखावत, आम आदमी पार्टी के प्रदीप सिंह भटनागर, बहुजन समाज पार्टी नीरू राम, समाजवादी पार्टी के गुलाम फरीद, जय महाभारत पार्टी के लक्ष्मण, जागो पार्टी के इदरिश मोहम्मद तथा 5 निर्दलीय उम्मीदवारों में सर्वश्री हीरा काठात, सूर्य भवानी सिंह, भंवर लाल माली , संजय चौधरी व खीमा राम सालवी सम्मिलित हैं।

error: Content is protected !!