बाडमेर में वसुंधरा राजे का तूफानी दौरा

v1v2बाड़मेर / जिले मेँ आज जिस तरह राजस्थान कि मुख्यमंत्री ने तुफानी दौरा करके एक बार फिर सुराज संकल्प यात्रा कि याद ताजा कर दी फर्क सिर्फ इतना था।कि सुराज संकल्प यात्रा के समय पुर्व मुख्यमंत्री थी और राजस्थान मेँ सुराज लाने के लिए मन्दिरोँ मेँ मन्नते मांगने आई थी।और आज बतौर मुख्यमंत्री
बाड़मेर जिले मेँ मन्दिरो मेँ मन्नत पुरी होने पर धोक देने आई। गौरतलब है कि भाजपा के बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी के 25 मार्च को नामाँकन भरने के दौरान बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम मेँ चौधरी के पक्ष मेँ आम सभा को संबोधित किया था।लेकिन उसके तुरंत एक दिन बाद किसानो के मसीहा और भाजपा के वरिष्ठ नेता गंगाराम चौधरी के निधन हो जाने से राजे ने गंगाराम चौधरी के घर श्रृद्धांजली देने का कार्यक्रम बनाया।आज राजे सबसे पहले हेलिकॉप्टर से सिधे गंगाराम चौधरी के घर बाड़मेर पहुँची कुछ देर रुककर राजे हेलिकॉप्टर द्धारा बाड़मेर से जसोल हेलिपेड पहुँची जहाँ पहले से मौजुद बायतु विधायक कैलाश चौधरी पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी सिवाना विधायक हमीरसिँह भायल सिवाना के पुर्व विधायक कानसिँह कोटड़ी बालोतरा नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान बालोतरा नगर महामंत्री बाबु लाल ओसवाल जिला महामंत्री महावीर चोपड़ा दुर्गा सोनी महिला प्रकोष्ठ सदस्य आशा अग्रवाल जिला महिला मोर्चा सदस्य अनवर हाडा जिला उपाध्य्क्ष अल्पसंख्यक जबर सिँह भाटी ओ.बी.सी. प्रकोष्ठ चनणाराम बैरड़ चीबी हनुमान राम सैन सांवलोर सुरेश नेता के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया तथपश्चात सड़क मार्ग से जसोल माता राणी भटीयाणी के मन्दिर मेँ धोक लगाकर नाकोड़ा पार्श्वनाथ धाम पहुची जहाँ नाकोड़ा ट्रस्ट के पदाधिकारियो द्धारा स्वागत किया गया। राजे ने नाकोड़ा मन्दिर मेँ पुजा अर्चना करने के बाद विधायको के साथ बंद कमरे मेँ मिटीँग भी कि उसके बाद राजे सिधी जसोल हेलिपेड पहुचकर हेलिकॉप्टर से ब्रह्मधाम आसोतरा पहुची जहाँ राजपुरोहित समाज और आहोर विधायक शंकरसिँह राजपुरोहित जालोर विधायक अमृता मेगवाल के अलावा ट्रस्ट के लोगो ने सुनरी ओढाकर स्वागत किया।इस दौरान खेताराम जी के मन्दिर और ब्रह्माजी के मन्दिर
मेँ पुजा अर्चना करके गादीपति तुलसाराम जी महाराज से आर्शिवाद लिया।फिर हेलिकॉप्टर से नागाणा धाम पहुचकर नागनेची माता के दर्शन करके बाड़मेर जिले से विदा लेकर कार्यकर्ताओ विधायको को टारगेट 25 के बारे मेँ बताया और एक जुट होकर लोकसभा चूनाव मेँ लगने का कह गई।

जगदीश सैन पनावड़ा

+91 9799234612

error: Content is protected !!