6 से 12 सितम्बर तक मनाया जाएगा रेनबो सप्ताह

अजमेर। नसीराबाद विधानसभा उप चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा 6 से 12 सितम्बर तक रेनबो सप्ताह मनाया जाएगा। इसके तहत रैली सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन होगा।
स्वीप के प्रभारी अधिकारी श्री लालाराम गूगरवाल ने बताया कि रेनबो सप्ताह के तहत 6 सितम्बर को नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में ”चलो चलें वोट डालनेÓÓ कार्यक्रम के तहत साईकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, महाविद्यालय, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी व एनएसएस के युवा सक्रिय सहयोग करेंगे। इसी तरह 7 सितम्बर को ”रंगोली लोकतंत्र की कार्यक्रमÓÓ में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर रंगोली बनाई जाएगी।
स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि 8 सितम्बर को ‘महिला बढ़ेगी वोट करेगीÓ कार्यक्रम के तहत महिलाओं से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसी प्रकार 9 सितम्बर को ”उजियारा लोकतंत्र का कार्यक्रम ÓÓ में रैली, 10 सितम्बर को ”वोट मैराथनÓÓ 11 सितम्बर को ”हम और हमारा लोकतंत्रÓÓ में मानव श्रृंखला तथा 12 सितम्बर को मतदान संकल्प समारोह का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!