गणंतंत्र दिवस समारोह पर जिला स्तर पर सम्मानित व्यक्तियों की सूची

1-खेलकूद /एनसीसी /स्काउट गाइड /निबंध प्रतियोगिता क्षेत्र
क्र.सं. नाम पिता का नाम
/पद कक्षा /विद्यालय/
महाविद्यालय विशेष योग्यता
1 श्री श्रीनन्द कुमार हॉकी प्रशिक्षक भारतीय खेल प्राधिकरण के गैर आवासीय केन्द्र (हॉकी खेल ) के प्रभारी जीसीए इनके नेतृत्व, प्रशिक्षण व मार्गदर्शन में महाविद्यालय हॉकी (पुरूष) प्रतियोगिताओं में निरन्तर सात वर्षो से एमडीएस विश्वविद्यालय अजमेर की विजेता रही है। 2007 से अब तक 52 खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके है।
2 हिमाशु घवल श्री टीकमचन्द अजमेर 4th National Rural Games 2014 में प्रतिभागी रहकर सिल्वर पदक प्राप्त किया।
3 श्वेता पॉल श्री पॉल सन्नी अजमेर 4th National Rural Games 2014 में प्रतिभागी रहकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
4 चेष्टा सांखला श्री लेखराज अजमेर 4th National Rural Games 2014 में प्रतिभागी रहकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
5 श्री अतुल दुबे – अजमेर टेबल टेनिस खेल के लिये राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रेफरी, आम्पायर, तकनीकी अधिकारी के रूप में उल्लेखनीय कार्य किये है।स्काटलेण्ड में आयोजित कॉमनवैल्थ गैम्स 2014 में टेबल टेनिस के फाईनल मुकाबले में निर्णायक की भूमिका निभाई।

2-अधिकारी /कर्मचारी
क0सं0 नाम पद विभाग का नाम विशेष योग्यता
6 श्री सुमेर सिंह राजावत निजी सहायक पेंशन एवं पेंशनर्स वैलफेयर विभाग अजमेर संभाग के चारों जिलों में अधिवार्षिकी/स्वैच्छिक अथवा अन्य सेवानिवृति पर कार्मिकों को उनके पेंशनरी लाभों के भुगतान की त्वरित गति से भुगतान किये जाने की व्यवस्था उत्कृष्ट तरीके से की जाकर सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों को लाभ पहुंचाया है।
7 श्री सुनील कुमार सोनी सांख्यिकी अधिकारी जिला भामाशाह अधिकारी एवं उप निदे0साख्यिंकी विभाग कलेक्ट्रेट अजमेर भामाशाह योजना 2014 के अन्तर्गत नामाकंन शिविरों की कार्य योजना बनाने, राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों की जिला स्तर पर पदस्थापित ग्रामीण व नगरीय अधिकारियों से पालना सुनिश्चित कराने व भामाशाह पोर्टल पर प्रगति अपलोड करने, नामाकंन की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने का कार्य पूर्ण तत्परता व निष्ठा से किया गया।
8 श्री शंकरसिंह रावत सहायक लेखाधिकारी जिला शिक्षा अधि0 मा0-प्रथम अजमेर पांच माह की अल्पअवधि में नीलामी से 20 लाख 14 हजार 234 रूपये का राजस्व प्राप्त किया। कुल 68 विद्यालयों में अनुपयोगी सामग्री/खारिज योग्य सामान की नीलामी कार्य सम्पादित किया।

9 डॉ0 प्रदीप माथुर कनिष्ठ विशेषज्ञ
(शिशु रोग) राज0 सामान्य चिकि0 नसीराबाद हर तरह की आपातकालीन परिस्थितियों में व्यवस्था संभालते है। इनका पूरा प्रयास रहता है कि गम्भीर मरीजों को उपलब्ध सुविधाओं से अधिक से अधिक राहत पहुंचाई जा सके।
10 श्री भूपेन्द्र कुमार शर्मा नर्स श्रेणी-ाा जे0एल0एन0 चिकित्सालय अजमेर मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा व जांच योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए जिले को राजस्थान में प्रथम स्थान पर लाया गया।
11 श्री कान्ति कुमार शर्मा कृषि पर्यवेक्षक मुख्यालय बीर
कार्यालय सहा0 निदे0 कृषि अजमेर लक्ष्यों से ज्यादा कार्य कर कृषकों के फव्वारा, पाईप लाईन व कृषि यंत्र के अनुदान दिलायें है। विभागीय गतिविधियों के साथ साथ सामाजिक सरोकार भी पूर्ण दायित्वों से निर्वहन किया जाता है।
12 श्री श्रीगोपाल माहेश्वरी निरीक्षक राजस्व लेखा संभागीय आयुक्त कार्यालय अजमेर राजकीय कार्यो के निर्वहन में इनकी भूमिका सदैव उत्कृष्ट श्रेणी की रही है। अपने पदीय कर्तव्यों व दिये गये निर्देशों का पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व तत्परता से समय पर निर्वहन किया है।
13 श्री अजीज मोहम्मद क0लि0 संभागीय आयुक्त कार्यालय अजमेर राजकीय कार्यो के निर्वहन में इनकी भूमिका सदैव उत्कृष्ट श्रेणी की रही है। विभिन्न संभागीय आयुक्तगणों के सहायक के रूप में कार्य करते हुए अपने पदीय कर्तव्यों व दिये गये निर्देशों का पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व तत्परता से समय पर निर्वहन किया है।
14 श्री रामसिंह धाभाई व्याख्याता शारीरिक शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी,
मा0-ा अजमेर अनुशास्ति, कर्तव्यनिष्ठ, मेहनती है। अधिनस्थ विद्यालयों में अनेक छात्रों ने राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अजमेर जिले का नाम रोशन किया व राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। शिक्षा विभाग व विभिन्न विभागों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में निर्णयक कार्य में अपनी अह्म भूमिका प्रदान की है।
15 श्री हरीसिंह प्लाटून कमांडर गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र अजमेर समय समय पर गृह रक्षा सदस्यों को कानून व्यवस्था डयूटी के दौरान पूर्ण सजगता, समयबद्वता व ईमानदारी से कार्य संपादित किया है जिसके फलस्वरूप कानून व्यवस्था डयूटी में सफल नियोजन रहा।
16 श्री अजयसिंह राजपूत प्राचार्य सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल कोटड़ा अजमेर गरीब व असहाय बच्चों को पिछले 5 वर्षो से निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे है। गरीब व पिछड़े वर्ग के 70 बच्चों को शिक्षण शुल्क में 50 प्रतिशत रियायत देकर बच्चों को शिक्षा हेतु प्रेरित कर रहे है।
17 श्री मुकेश मुरजवानी कनिष्ठ लिपिक नगर निगम अजमेर स्वच्छ राजस्थान सप्ताह 2013 एवं स्वच्छ भारत सप्ताह के प्रचार प्रसार कार्य व नगर निगम द्वारा आयोजित विभिन्न समारोह जैसे दशहरा महोत्सव, फागुन महोत्व में कार्यालय समय के अतिरिक्त समय देकर कार्य सम्पादित किये जाते रहे है।
18 श्री जोरावर सिंह शारीरिक शिक्षक
राज0उ0मा0वि0 गुलगांव केकड़ी छात्र/छात्राओं को प्रगति के पथ पर अग्रसर करते हुए खेलकूद का लगातार अभ्यास करवाते हुए राष्ट्रीय स्तर व राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में भाग दिलवाया है। राष्ट्रीय स्तर पर 11 रजत/कास्य पदक तथा राज्य स्तर पर 74 छात्र/छात्राओं को सम्मानित कराकर गांव व विद्यालय का नाम रोशन करवाया है।
19 श्री प्रेमसिंह रत्नू वाहन चालक अधि0 अभि0 जन स्वा0
अभि0वि0 जिला ग्रामीण खण्ड अजमेर समस्त ग्रामीण जल योजनाओं पर तत्परता से कार्य किया जाता रहा है। कर्मचारी द्वारा सर्दी,गर्मी, बरसात व दिन रात में भी पूर्ण कर्तव्य व निष्ठा के साथ सम्पन्न किया गया है।
20 निविका सेठी सूचना सहायक पंचायत समिति केकड़ी भामाशाह नामाकंन शिविरों की पूर्व तैयारी व नियमित कार्य प्रतिदिवस सम्पादित करने, जिला प्रशासन को दैनिक प्रगति रिपोर्ट समय पर भेजने व समस्त सूचना ग्राम पंचायतों से प्राप्त कर प्रगति रिपोर्ट में सर्वश्रेष्ठ कार्य किया।
21 श्री गोविन्द भारद्वाज व्याख्याता राउमावि वैशाली नगर अजमेर हिन्दी बाल साहित्य में उत्कृष्ट योगदान।
22 श्री छोटेलाल टांक मेल नर्स-1
जेएलएन चिकित्सालय अजमेर सर्जिकल आईसीयू का कुशलतापूर्वक संचालन।
23 श्री राकेश यादव शारीरिक शिक्षक राज0 जवाहर उ0मा0वि0 अजमेर हॉकी के प्रशिक्षक है। गत वर्षो में विभिन्न राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिताओं में प्रदेश की स्कूल हॉकी टीक के प्रशिक्षक के रूप में उल्लेखनीय कार्य किया है।
24 श्रीमती प्रमिला पाठक महिला पर्यवेक्षक सेक्टर नसीराबाद ग्रामीण बाल विकास परियोजना श्रीनगर आदर्श आगंनबाड़ी केन्द्र सेंदरिया (श्रीनगर) को तैयार कर परिक्षेत्र में समेकित बाल विकास सेवाऐं एवं महिला अधिकारिता विभाग की योजनाओं का समयबद्व व प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग करना।
25 श्रीमती कलावती आगंनबाड़ी कार्यकर्ता आदर्श आगंनबाड़ी केन्द्र मोची बस्ती तोपदड़ा अजमेर आदर्श केन्द्र मोची बस्ती, तोपदड़ा, अजमेर को तैयार करने में काफी परिश्रम किये जाने हेतु।
26 श्री फिरोज खां पंचायत प्रसार अधिकारी पंचायत समिति भिनाय वर्तमान में पंचायत समिति जवाजा स्तर पर लम्बित जांचों की जांच कर समयबद्व तरीके से निस्तारण करवाना व भामाशाह योजना में विशेष योगदान।
27 श्री दीपक वर्मा ग्राम सेवक पदेन सचिव ग्राम पंचायत गोला ग्राम पंचायत से सबंधित अभिलेख आदि नियमानुसार संधारित एवं केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का व्यवस्थित रूप से संचालन।
28 श्री रमेश चन्द वर्मा भू0अ0निरीक्षक तहसील अजमेर हॉल चुनाव शाखा कलेक्ट्रेट अजमेर विगत लोकसभा, विधानसभा चुनावों के दौरान निर्वाचन विभाग से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप समय पर कार्य कार्यालय समय पूर्व, बाद एवं राजकीय अवकाशों में उपस्थित रहकर संपादित किया है।
29 डॉ0 मधु जैन व्याख्याता श्री गोविन्दसिंह गुर्जर, राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद यूजीसी भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा 4 राष्ट्रीय सेमिनार/कार्यशाला में को-कन्वीनर के रूप में कार्य किया। 45 से अधिक राष्ट्रीय तथा अर्न्तराष्ट्रीय सेमिनार, कार्यशाला में पत्र वाचन एवं सहभागिता रही है तथा अनेक शोध पत्र तथा लेख विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके है।
30 श्री मदन मोहन शर्मा कार्यालय अधीक्षक राजस्व मण्डल अजमेर अब तक आयोजित राष्ट्रीय/मेगा लोक अदालतों के आयोजन में अहम भूमिका निभाई है। मण्डल मुख्यालय पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से राज्य की समस्त राजस्व अधीनस्थ अदालतों द्वारा 1 लाख से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया गया जो एक उल्लेखनीय उपलब्धी है।
31 श्री नाथूलाल रेगर पटवारी भीमडावास तहसील केकड़ी भामाशाह नामाकंन शिविर 2014, विधानसभा चुनाव 2013 व लोकसभा 2014 में उत्कृष्ट कार्य किया है व अपने पदीय कर्तव्यों के साथ साथ उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये अतिरिक्त दायित्वों को निष्ठापूर्वक संपादित किया गया है।
32 श्री के0सी0मीणा शाखा प्रबन्धक बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, मेहरूकलां एनआरएलपी योजनान्तर्गत रिसोर्स ब्लॉक केकड़ी में गठित स्वंय सहायता समूहों को ऋण वितरण करने हेतु आयोजित क्रेडिट कैम्प में एक ही दिन में 25 महिला स्वंय सहायता समूहों को 50000/- रू प्रति समूह ऋण वितरण किया है।
33 श्री भवंरसिंह रावत वाहन चालक जिला पूल कलेक्ट्रेट अजमेर वाहन चालक के रूप में पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं मेहनत से कार्य कर रहे है तथा अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना कर रहे है।
34 श्री भगवती प्रसाद सहायक कर्मचारी कलेक्ट्रेट,अजमेर सहायक कर्मचारी के रूप में पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं मेहनत से कार्य कर रहे है तथा अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना कर रहे है।
35 डॉ मोहम्मद रफीक वेटनरी दौलतपुरा-प्रथम,अजमेर पूर्ण निष्ठा, मेहनत एवं ईमानदारी से विभाग में कार्य कर रहे है तथा पशु पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है।
36 डॉ0 वन्दना पोरवाल सह आचार्य
पैथोलोजी विभाग ब्लड बैंक में वोलेन्टरी ब्लड डोनेशन केम्पस कराने की राज्य सरकार की योजना के तहत 102 केम्पस को सफलता पूर्वक क्रियान्वयन।
37 अवधेश कुमार शर्मा निजी सहायक पुलिस अधीक्षक कार्यालय अजमेर राजकीय अधिवक्ता कार्यालय,जोधपुर, राज0 उच्च न्यायालय जयपुर एवं पुलिस विभाग के विभिन्न विभागों में पदस्थापित रहकर अपनी सेवाऐं दी है। 27 साल का सेवाकाल उत्कृष्ट एवं सराहनीय रहा है। कर्मचारी अपने कार्य के प्रति निष्ठावान, परिश्रमी एवं कर्तव्यनिष्ठ रहे है।

3-अन्य क्षेत्र
क्र.सं. नाम पद व पता विशेष योग्यता
38 श्री अनिल कुमार राठी प्रांतीय सहसगंठन मंत्री
भारत विकास परिषद केकड़ी कई वर्षो से चिकित्सा शिविर,रक्तदान शिविर वृक्षारोपण पशु पक्षियों के लिये पीने के पानी के लिये जल पात्र लगाना, विद्यालयों में संस्कार प्रकल्प के तहत कार्यक्रम करना।
39 श्री कोसिनोक जैन सोशल वर्कर पिछले ग्यारह वर्षो से सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यो में तन,मन,धन से सक्रिय है। प्रतिवर्ष कई प्रकार के आयोजन कराते आ रहे है।
40 श्री जय माखीजा फोटो जर्नलिस्ट राज0 पत्रिका अजमेर गत वर्षो से सरकारी योजनाओं की व अजमेर के पर्यटन स्थलों की तथा अजमेर में हुई महत्वपूर्ण गतिविधियों की सराहनीय फोटोग्राफी करके उन्हें समाचार पत्र के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने का उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।
41 भारत विकास परिषद शाखा किशनगढ़ भारत विकास परिषद के विभिन्न प्रकल्प सामाजिक सेवा एवं संस्कार के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान लम्बे समय से देते आ रहे है जो प्रेरणा के स्त्रोत है। शाखा का कार्य अत्यन्त सराहनीय रहा है।
42 श्री मुकेश परिहार फोटोग्राफर नगर निगम अजमेर द्वारा चलाये गये स्वच्छ अजमेर-स्वास्थ्य अजमेर व स्वच्छ भारत अभियान के दौरान अनेक तस्वीरें ली गई व समस्त तस्वीरों को सूचना केन्द्र में आयोजित प्रदर्शनी में प्रदर्शित भी किया जिसको नागरिकों द्वारा बहुत सराहा गया।
43 श्री अशोक टांक संस्कृति प्रचारक एवं ऊटं श्रृगॉरक पुष्कर गत 30 वर्षो से विलुप्त होती हुई लोक कला, संस्कृति एवं पर्यटन बढ़ावे में प्रमुख योगदान दे रहे है। 27 सितम्बर 2014 विश्व पर्यटन दिवस पर पुष्कर में 21 ऊंट व ऊंट छकड़ों को सुसज्जित कर रैली निकाली।

अतिरिक्त कलक्टर-प्रथम, अजमेर जिला कलक्टर,अजमेर

error: Content is protected !!