रामा को 20 वर्षो बाद मिला खातेदारी का हक

अजमेर, 25 मई। जिले के उपखण्ड रूपनगढ के नोसल में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में काश्तकार रामा जाट को 20 वर्षो बाद खातेदारी का हक मिला। जिससे वह काफी प्रसन्न होकर घर लौटा।
उपखण्ड अधिकारी श्री हरिताभ आदित्य के अनुसार उपखण्ड की ग्राम पंचायत नोसल में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में काश्तकार रामा जाट ने प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत किया कि उसकी 20 बीघा भूमि के खाते में गत 20 वर्षाे से उसका नाम दर्ज होने से छूट गया है, जिसे खाते में दर्ज जाएं। जिस पर शिविर प्रभारी ने पुराना रिकार्ड मंगवाकर अवलोकन किया एवं पटवारी से जांच रिपोर्ट तलब की। जांच में पाया गया कि काश्तकार रामा का नाम सम्वत 2052 तक रिकार्ड में दर्ज था, लेकिन सम्वत् 2053 में रिकार्ड में दर्ज होने से छूट गया। उक्त जांच के आधार पर काश्तकार रामा जाट का नाम पुनः रिकार्ड में दर्ज किया गया। 20 वर्षो बाद खाते में नाम जुडने से रामा काफी प्रसन्न था, उसने अधिकारियों को शिविर लगाने के लिए धन्यवाद दिया।
error: Content is protected !!