अजमेर जिले में क्षेत्रवार औसत वर्षा का विवरण

अजमेर। जल संसाधन विभाग के अनुसार आज गुरूवार प्रात: समाप्त 24 घंटों में अजमेर जिले के सरवाड़ क्षेत्र में 2 व भिनाय क्षेत्र में एक मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। अब तक 551.5 एमएम औसत वर्षा हुई है । विगत 24 घंटों में 3 एमएम वर्षा होने से औसत मानक में 0.125 एम.एम.की वृद्घि हुई है ।

अजमेर शहर में औसत मानक वर्षा 539.85 एमएम के मुकाबले 536 एमएम औसत वर्षा हुई है । ब्यावर क्षेत्र का औसत वर्षा मानक 499.61 एमएम है, यहां सर्वाधिक 885 एमएम वर्षा हो चुकी है । गेगल क्षेत्र में न्यूनतम 271.2 एमएम वर्षा हुई है जबकि यहां का मानक 357.86 एमएम है। इसी प्रकार श्रीनगर क्षेत्र में औसत मानक वर्षा 376.18 के विरूद्घ 507 एमएम, पुष्कर में 483.48 एमएम के विरूद्घ 672 एमएम, गोविन्दगढ़ 300 के मुकाबले 404, नसीराबाद में 512 के विरूद्घ 734, पीसांगन 392.85-553, मांगलियावास 341.60-525 एमएम, किशनगढ़ 450-385.5 एमएम औसत से कम, बांदरसींदरी 350-461, रूपनगढ़ 317.24-499 एमएम, अंराई 372.26-471.5, जवाजा 475.55-651 एमएम, टॉडगढ़ 443.21-761, सरवाड़ 493.38-534.5, केकड़ी 505 एमएम के मुकाबले 528, भिनाय में 450.84-583 तथा मसूदा क्षेत्र में 47 एमएम औसत मानक के विरूद्घ 489 एमएम वर्षा हुई है।
जल संसाधन विभाग के अनुसार आनासागर सहित शिव सागर न्यारा, मकरेड़ा, पारा द्वितीय, मान सरोवर जोताया व लसाडिय़ा बांध तथा जवाजा, शेरों वाला फीडर व खीर समंद ओवर फ्लो हैं । वर्षा से ग्रामीण क्षेत्र की नाडिय़ों, एनीकट छोटे तालाबों में भी पानी की अच्छी आवक हुई है।

error: Content is protected !!